मुख्य समाचार
मुरैना। पुलिस पैंसनर की एस पी से भेंट और नव वर्ष पर स्वागत।
मुरैना। आज दिनांक-०२/०१/२०२२ को म.प्र.पुलिस पेंशनर्स संघ जिला मुरैना के अध्यक्ष श्री धर्म सिंह सेंगर कार्यकारिणी के अन्य पदाधिकारी श्री अब्दुल जमील खां विधिक परामर्शदाता, श्री हलीम खां पठान संयोजक, श्रीमती मिथलेश तोमर सह- संयोजक, श्रीमती लक्ष्मी झाला सह-समन्वयक एवं श्री विनोद मिश्रा सह-संचालक सहित पुलिस अधीक्षक मुरैना एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के कार्यालय पहुंचे, सौजन्य मुलाकात कर संस्थापक एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री एम.पी.एस.परिहार के निर्देशानुसार नवगठित म.प्र.पुलिस पेंशनर्स संघ व उसके अंतर्गत मध्य-प्रदेश के समस्त जिलों में कार्यकारिणियों गठन श्रंखला में नवगठित जिला मुरैना पुलिस पेंशनर्स संघ का परिचय व उद्देश्य अवगत कराये और भविष्य में इस संगठन की सक्रिय गतिविधियों के दौरान भरसक सौहार्द्र, सद्भाव, सामंजस्य, सहृदयता एवं वैधानिक सहयोग सौजन्य बनाए रखने की अपेक्षा करते हुए विनम्र आग्रह किया तत्पश्चात वर्ष-२०२२ के अंतिम माह दिसम्बर की दिनांक- ३१/१२/२०२२ को सेवानिवृत्त कुल-०९ पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों से भी आत्मीय भेंट-मुलाकात की और उन्हें पुलिस पेंशनर्स संघ मुरैना में सदस्यता ग्रहण करने के आग्रह सहित माल्यार्पण, स्वागत, सत्कार किया, सभी ने एकराय होकर अगली कार्यकारिणी बैठक में उपसंजात होने एवं सदस्यता हेतु सहमति अभिव्यक्त की है । पुलिस पेंशनर्स संघ मुरैना के अध्यक्ष श्री धर्म सिंह सेंगर ने संघ पदाधिकारियों सहित सभी सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी कर्मचारियों के उज्ज्वल भविष्य, उत्तम स्वास्थ्य, प्रसन्नता एवं कुशलक्षेम हेतु हृदय से बहुत-बहुत शुभकामनाओं के साथ-साथ पुलिस पेंशनर्स संघ में सम्मिलित होने के लिए सभी का हार्दिक सम्मान, स्वागत, अभिनन्दन करते हुए सारगर्भित आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया। पुलिस पेंशनर्स संघ के इस नवाचार की समस्त प्रबुद्धजनों, पुलिस विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों ने काफी सराहना की है एवं पुलिस पेंशनर्स के हितबद्ध अतिशय कल्याणकारी बताते हुए तदनन्तर प्रगतिशील व सफलतम होने की शुभकामनाएं दीं हैं ।
