मां राजेश्वरी देवी चैरिटेबल ट्रस्ट कार्यालय में आयोजित हुई शोक सभा

प्रधानमंत्री की माता के चित्र पर अर्पित की गई पुष्पांजलि
बहराइच। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता हीराबेन के निधन पर कस्बा बाबागंज स्थित मां राजेश्वरी देवी चैरिटेबल ट्रस्ट कार्यालय में शोक सभा की गई। इस दौरान पीएम की मां हीराबेन के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई तथा 2 मिनट का मौन रखकर अपनी श्रद्धांजलि दी गई। ट्रस्ट संयोजक इंजीनियर आरके सिंह ने कहा कि माता हीराबेन ने कठिन परिस्थितियों में अपने बच्चों को पालते हुए भी उन्हें भारतीय सनातन संस्कृति से जोड़े रखा। ट्रस्ट के डायरेक्टर एसपी सिंह ने कहा की माता हीराबेन मोदी गांधीनगर शहर के पास रायसन गांव में पीएम मोदी के छोटे भाई पंकज मोदी के साथ सादगी पूर्ण तरीके से रहती थी।
इस निधन से पूरे राष्ट्र को एक बड़ी क्षति हुई है। ईश्वर उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दे। श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से विजय तिवारी, शिवराज सिंह, दुर्गेश वर्मा, दस्तगीर, स्वामिदयाल, रामनिवास, राकेश, विकास, विशाल, रमजान, अभिजीत, बद्री सिंह, श्याम सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थिति रहे।