मुख्य समाचार
मुरैना। पीडीटीसी डांस सेंटर ने वृद्ध आश्रम और नेत्रहीन विद्यालय में बच्चों को बांटे गर्म कपड़े ।
मुरैना। नवबर्ष के उपलक्ष्य में पीडीटीसी डांस सेंटर के फाउंडर कोरियोग्राफर पंकज राजोरिया व उनकी टीम ने नेत्रहीन विद्यालय पहुंचकर बच्चों का मनोबल बढ़ाया जिसमे डांस सेंटर के बच्चों ने संगीत की प्रस्तुतिया दी और इसी पोडीटीसी के कोरियोग्राफर उनकी टीम ने भी नेत्रहीन बच्चों के नये साल की शुरूआत की प्रत्येक वर्ष पंकज राजौरिया द्वारा नवबर्ष नेत्रहीन बच्चों के साथ नवबर्ष मनाया जाता है सोच और नये सपनों के साथ की। बच्चे और विद्यालय के बच्चों ने प्रस्तुत से उनके चेहरों पर मुस्कान बिखरी वृद्धो के पैर छू लिया आशीर्वाद साथ ही साथ सेंटर के बच्चों ने नेत्रहीन विद्यालय जाकर नेत्रहीन बच्चों के साथ संगीत की भी प्रस्तुत दी जिसमें नेत्रहीन बच्चों का मनोरंज हुआ बह मनोबल बढ़ा वह खुश भी हुये। इस अवसर पर कोरियोग्राफर पंकज राजोरिया वह रेडक्रास नेत्रहीन विद्यालय का स्टाफ उपस्थित रहा आम लोग लोग उपस्थित थे।
