मुख्य समाचार
मुरैना में सड़कों पर गाय-भैंस बांधी तो होगी कार्रवाई।
मुरैना में सड़कों पर पालतू पशु बांधने को लेकर प्रशासन सख्ती के मूड में आ गया है। इन पशुओं के कारण आए दिन दुर्घटनाएं होती हैं। कलेक्टर अंकित अष्ठाना ने आदेश दिया है कि जिले में जहां-कहीं भी सड़कों पर पालतू पशु बंधे मिलें उनके मालिकों पर दण्डात्मक कार्रवाई करें। बता दें, कि न केवल मुरैना शहर बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में गायब-भैंस, बेल व अन्य जानवरों को ग्रामीण सड़कों के किनारे बांध देते हैं। इससे उन रास्तों से निकलने वाले वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। यह पालतू पशु सड़क पर अचानक दौड़ पड़ते हैं जिसके कारण आए दिन भीषण दुर्घटनाएं होती हैं। इन दुर्घटनाओं को रोकने के लिए कलेक्टर अंकित अष्ठाना ने आदेश देते हुए कहा कि जिले में कहीं भी पालतू पशु सड़कों पर देखने को मिलें। पुलिस करेगी कार्रवाई कलेक्टर अंकित अष्ठाना ने इस काम के लिए संबंधित क्षेत्र के थानों के पुलिस अधिकारियों को अधिकृत किया है कि, वे उन ग्रामीणों के खिलाफ कार्रवाई करें जो अपने पालतू पशुओं को सड़कों के किनारे बांध रहे हैं। इस आदेश के बाद पुलिस अब ग्रामीणों के खिलाफ दण्डात्मक कार्रवाई करने के लिए सक्रिय हो जाएगी।
