पटना के मनेर में मवेशी का चारा लेकर जा रही नाव नदी में पलटी, 14 मजदूर डूबे, 7 लापता

पटना: बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां पर मनेर स्थित महावीर टोला गंगा घाट पर मवेशी का चारा लेकर जा रही नाव पलटने से 14 मजदूर डूब गए। हालांकि 7 मजदूरों ने तैर कर अपनी जान बचा ली, लेकिन 7 अन्य मजदूर गंगा नदी के तेज धारा में बह कर लापता हो गए हैं।
नाव में 14 मजदूर थे सवार
जानकारी के मुताबिक, घटना पटना से सटे दानापुर के मनेर स्थित महावीर टोला गंगा घाट की है। बताया जाता है कि मनेर थाना क्षेत्र अंतर्गत ब्रह्मचारी के मेघनाथ राय का नाव बालू लोडिंग कर सारण की ओर जा रही थी। नाव पर 14 मजदूर सवार थे। इस बीच गंगा नदी में तेज धारा होने के कारण नाउ गोता खाते हुए पलट कर डूब गई। नाव पर सभी सवार मजदूर गंगा नदी में डूब कर बहने लगे।
बचाव अभियान जारी
हालांकि किसी तरह 7 मजदूरों ने तैरकर अपनी अपनी जान बचा ली, लेकिन 7 मजदूर गंगा नदी में बह कर लापता हो गए हैं, जोकि सभी ब्रह्मचारी पोखरा के बताए जा रहे हैं। वहीं बचाव अभियान जारी है।