मुख्य समाचार
ग्वालियर। क्राइम ब्रांच व थाना बेहट पुलिस की संयुक्त कार्यवाही, पुलिस ने नगदी, बंदूक एवं सोने-चांदी के जेवरातों की चोरी करने वाले शातिर नकबजन को किया गिरफ्तार।
ग्वालियर दिनांक 29.12.2022 - *पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री अमित सांघी(भापुसे)* के निर्देश पर जिले में चोरी व नकबजनी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। दिनांक 26.12.2022 को पुलिस अधीक्षक ग्वालियर को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि थाना बेहट क्षेत्र से बंदूक व सोने चांदी के जेवरात व नगदी चुराने वाला संदिग्ध व्यक्ति ग्राम खुरैरी बड़ागांव, मुरार में पुलिया के पास कहीं जाने की फिराक में खड़ा हुआ है। उक्त सूचना पर पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा *अति. पुलिस अधीक्षक शहर(पूर्व/अपराध) श्री राजेश डण्डोतिया* को क्राईम ब्रांच व थाना बेहट पुलिस की टीम को उक्त संदिग्ध नकबजन को पकड़ने हेतु निर्देशित किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में सीएसपी मुरार/डीएसपी अपराध श्री ऋषिकेश मीणा,भापुसे व सीएसपी लश्कर/डीएसपी अपराध द्धितीय श्री षियाज़ के.एम.,भापुसे तथा एसडीओपी बेहट हिना खान के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच निरीक्षक दामोदर गुप्ता व थाना प्रभारी बेहट उप निरीक्षक दिलीप समाधिया को थाना क्राईम ब्रांच व थाना बेहट पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर मुखबिर सूचना के आधार पर संदिग्ध नकबजन को पकड़ने के लिये लगाया गया था। घटना स्थल का मौका मुआयना करने पर पुलिस टीम को पता चला कि घटना दिनांक से ही फरियादी के मकान के पास ही रहने वाला एक व्यक्ति फरार है और घटना दिनांक से ही उसके मकान पर ताला डला हुआ था साथ ही यह भी ज्ञात हुआ कि घटना वाली रात से उक्त संदिग्ध के घर थाना मौं जिला भिण्ड के हत्या का प्रयास के आरोप में फरार एक 05 हजार रूपये का इनामी बदमाश उसके घर देखा गया था, जो एक आदतन नकबजन भी है। उक्त दोनों संदेहियों को पकड़ने के लिये पुलिस द्वारा मुखबिर तंत्र विकसित किया गया था तो ज्ञात हुआ कि फरियादी का पड़ोसी ग्राम खुरैरी बड़ागांव, मुरार में पुलिया के पास खड़ा है। जिसे पुलिस टीम द्वारा पकड़ लिया गया व पूछताछ की तो अपने एक अन्य साथी की मदद से उक्त चोरी की घटना कारित करना स्वीकार किया। पुलिस टीम द्वारा पकड़े गये आरोपी को पुलिस रिमाण्ड पर लेकर पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसका साथी थाना मौं जिला भिण्ड के हत्या का प्रयास के अपराध में फरार चल रहा है जिसकी गिरफ्तारी पर एसपी भिण्ड द्वारा 05 हजार का इनाम घोषित किया गया है। पकड़े गये आरोपी की निशादेही पर पुलिस टीम द्वारा 10,370/- रूपये नगद, सवा किलो चांदी, 02 सोने की अंगूठी, 01 सोने का मंगलसूत्र, तथा चोरी गई 12 बोर बंदूक को जप्त किया गया। पकड़े गये आरोपी द्वारा शेष चोरी गया माल फरार आरोपी के पास होना बताया गया। ज्ञात हो कि दिनांक 16.12.2022 केा फरियदी मुन्नालाल गुप्ता निवासी ग्राम रनगंवा ने थाना बेहट में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके सूने मकान के अन्दर घुसकर अलमारी का ताला तोड़कर कोई अज्ञात चोर उसकी एक लायसेंसी 12 बोर बंदूक, 12 राउण्ड(06 एलजी राउण्ड तथा 06 चिडियामार राउण्ड), 01 लाख 15 हजार रूपये नगद, 04 सोने की चूड़ी, 01 जोड़ी कान की झुमकी, 03 किलो चांदी आदि चुराकर ले गये हैं। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना बेहट में अज्ञात आरोपी के खिलाफ अप0क्र0 97/2022 धारा 457, 380 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। *सराहनीय भूमिका:-* क्राईम ब्रांच टीम - उप निरीक्षक शैलेंद्र शर्मा, प्र.आर. मनीष चौहान, जितेन्द्र बरैया, आरक्षक रनवीर यादव, देवव्रत तोमर, सोनू परिहार, थाना बेहट टीम -सउनि विजय राजपूत, सउनि अंगद सिंह, सउनि सुचित्रा दिग्गा, प्र.आर. राकेश शर्मा, जितेन्द्र रिछारिया, आरक्षक लक्ष्मण सिंह, सतीश कुमार, रायसिंह, रवि जाट, शिवनारायण तोमर, भीकम परमार, सोनू मौर्य, शैलेन्द्र गौड़, सैनिक रामजीलाल, राजवीर गुर्जर, थाना बिजौली- सउनि मनोज शर्मा, झांकरी चौकी थाना मौं से प्रआर. पान सिंह की सराहनीय भूमिका रही।
