मुख्य समाचार
भिंड। अपराधो पर अंकुश हेतु तथा अपराधियों की तलाश हेतु थाना कोतवाली पुलिस कि रात्रि चेकिंग।
भिण्ड पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान के निर्देशन में अपराधियों की तलाश तथा अपराधों पर अंकुश हेतु थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक रविंद्र शर्मा द्वारा गौरी सरोवर किनारे रात्रि में आकस्मिक चेकिंग की गई चेकिंग के दौरान आने जाने वाले वाहनों तथा लोगों को चेक किया गया रात्रि में अनावश्यक रूप से घूमते लोगो से पूछताछ उपरांत बिना काम के रात्रि में ना घूमने की हिदायत दी गोरी सरोवर से आने जाने वाली सभी गाड़ियों को चेक किया गया थाना कोतवाली पुलिस द्वारा लगातार रात्रि में भ्रमण कर असामाजिक एलिमेंटो के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है यदि आप भी अपने आस पास अपराधिक गतिविधियां होते देखते हैं तो थाना प्रभारी कोतवाली रविंद्र शर्मा के मोबाईल नंबर 9300599021 अवगत करा सकते है
