मुंबई: एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा के अंतिम संस्कार में पहुंची शीजान खान की बहन और मां, बुरी तरह रोती हुई आई नजर

मुंबई: टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा की मौत के 3 दिन बाद आज मुंबई के मीरा रोड स्थित श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। इस सुसाइड मामले के आरोपी शीजान खान की बहन और मां भी तुनिषा शर्मा के अंतिम संस्कार में हिस्सा लेने पहुंचीं। बता दें कि 24 दिसंबर 2022 को तुनिशा ने मेकअप में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।
तुनिशा को अंतिम विदाई देने टीवी जगत से जहां कई सेलेब्स पहुंचे वहीं इस मामले के आरोपी बताए जा रहे तुनिषा के एक्स ब्वाॅयफ्रेंड शीजान खान का परिवार भी अंतिंम संस्कार में पहुंचा। शीजान खान की मां और बहनें रोते हुए दिखीं। शीजान की बहनें बुरी तरह रोती नजर आईं। वहीं दूसरी ओर बेटी के अंतिम संस्कार में तुनिशा की मां का बुरा हाल दिखा वह कई बार बेहोश भी हुई ऐसा दुखदायी समय वहां मौजुद लोगों से भी नहीं देखा गया। बेटी की आकस्मिक मौत ने उन्हें तोड़कर रख दिया है।
तुनिशा सीरियल अलीबाबा के को-स्टार शीजान खान के साथ रिलेशनशिप में थी लेकिन 15 दिन पहले ही दोनों का रिश्ता टूट गया था। तुनिशा की मां ने बताया कि धोखा खाने के बाद भी तुनिशा शीजान के साथ रहना चाहती थीं, लेकिन ब्रेकअप की वजह से तुनिषा डिप्रेसड रहती थी।
वही, पुलिस कस्टडी में शीजान ने तुनिशा से ब्रेकअप करने का कई अलग अलग कारण बताए। शीजान ने बताया कि क्योंकि वो और तुनिशा अलग-अलग धर्म से थे और उनकी उम्र में भी बड़ा फासला था, इसलिए उन्होंने एक्ट्रेस संग रिश्ता तोड़ा। वहीं एक्ट्रेस की मां ने शीजान खान को अपनी बेटी की मौत का जिम्मेदार ठहराया है। उनका कहना है कि शीजान ने उनकी बेटी के साथ रहते हुए दूसरी लड़की संग रिश्ते बनाए. शीजान पर तुनिशा को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया।