मुख्य समाचार
मध्यप्रदेश के भिंड में कड़ाके की सर्दी की दस्तक सर्द हवाओं से बढ़ी ठिठुरन, दिन-रात के तापमान में आई गिरावट ।
भिंड सुबह के समय छाई धुंध के बीच उगता सूरज। दिसंबर की विदाई के साथ-साथ भिंड शहर में कड़ाके की सर्दी की दस्तक हो चुकी है। दिन-रात का तापमान लगातार गिर रहा है। अब सर्द हवाओं ने भी दस्तक दे दी है। उत्तर भारत से आने वाली सर्द हवाओं के कारण लोग घरों के अंदर ही ठिठुरने के लिए विवस होने लगे हैं। सर्दी की बढ़त के साथ साथ ही अब जिले भर में अलाव जल उठे हैं। सुबह और शाम लोग अलाव के सहारे सर्दी से बचाव करते हुए जिले में देखे जा सकते हैं। इन दिनों सुबह की कुनकुनी धूप में लोग घरों के आंगन शत और चौपालों पर एकजुट होकर घंटों बैठे नजर आ रहे हैं। सर्दी की दस्तक के कारण अब पशु-पक्षी भी सुबह के समय धूप में सेंकते नजर आ जाएंगे। भिंड जिले में इन दिनों सर्द हवाओं का भी 4 से 8 किलोमीटर प्रति घंटे से बना हुआ है। वहीं जिले का न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस से कम पहुंच चुका है दिन का तापमान 18 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा। सर्द हवाओं के कारण लोग सर्दी जुकाम मौसमी बीमारी की चपेट में आ रहे हैं डॉक्टर सर्द हवा से बचने की सलाह लोगों को दे रहे हैं।
