मुख्य समाचार
मुरैना की कैलारस पुलिस ने 10 जुआरियों को पकड़ा, खेत पर लगा रहे थे हार जीत का दांव।
मुरैना की कैलारस पुलिस ने 10 जुआरियों को पकड़ा है। यह जुआरी खेतों में जीत-हार का दांव लगा रहे थे। जुआरियों को जैसे ही पुलिस पकड़ने गई तो भगदड़ मच गई। अधिकांश जुआरी भाग गए लेकिन मौके पर पुलिस ने 10 जुआरियों को धर दबोचा। यह जुआरी तीन अलग-अलग जगहों पर पकड़े गए हैं। पुलिस ने पकड़े गए जुआरियों से कुल 13950 रुपए जब्त करना दर्शाया है जबकि नगर में इस बात को लेकर चर्चा है कि इन जगहों पर लाखों रुपए का जुआ खेला जा रहा था। कैलारस में खेत व मढ़ैयों में इन दिनों जुआ चल रहा है। लोग फड़ लगाकर जुआ खेल रहे हैं। इन जुआरियों पर अंकुश लगाने के लिए कैलारस पुलिस ने बीती रात सघन अभियान शुरु किया। पूरे थाने की पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर दबिश दी जिसमें कुल 10 जुआरियों को पकड़ने में सफलता हांसिल की है। घर के मुकाबले खेत अधिक सुरक्षित जुआरियों की जुआ खेलने की पहली पसंद अब खेत हैं। खेत में उन्हें भागने की सुविधा रहती है। जैसे ही पुलिस वहां पहुंचती है, जुआरी मौका पाकर भाग खड़े होते हैं। वहीं दूसरी तरफ अगर किसी घर में जुआ खेलते पकड़े जाते हैं तो पुलिस दरवाजों व छतों पर छिप कर बैठ जाती है तथा जैसे ही वे भागने को होते हैं, पकड़ में आ जाते हैं। लिहाजा अब जुआरियों ने खुले खेतों को अपना नया ठिकाना बना लिया है। एक-एक फड़ पर दर्जनों जुआरी बता दें, कि खेतों में चल रहे एक-एक फड़ पर दर्जनों जुआरी एकत्रित होते हैं तथा समूह में जुआ खेला जाता है। जैसे ही पुलिस दबिश देती है तो कुछ तो पकड़ में आ जाते हैं बाकी के भाग जाने में सफल हो जाते हैं। यह पकड़े गए जुआरी नेपरी रेलवे पुल के पास पुलिस ने जिन जुआरियों को पकड़ा है उनके नाम रवि गर्ग, राकेश सिकरवार, सत्याम पाराशर व आकाश राठौर हैं। सुगर फैक्ट्री परिसर गेट नंबर-1 पर पकड़े गए जुआरियों के नाम अंकित कढ़ेरा, राजेश जोशी व सूरज जाटव हैं। तीसरी जगह पुरानी सब्जी मण्डी, नहर के पास पकड़े गए आरोपियों में राजू बाथम, निवासी शिवाजी मार्ग, कैलारस, राजेश गर्ग व सुबोध रजक, निवासी कुर्रोली मुख्य रुप से शामिल हैं। इनके कब्जे से पुलिस ने कुल 13950 रुपए व तीन ताश की गडिड्यां जब्त की हैं। पुलिस के मुताबिक नेपरी पुल के पास से जिन जुआरियों को पकड़ा है, उनसे 5200 रुपए। सुगर फैक्ट्री परिसर, गेट नंबर-1 के पास से कुल 4300 रुपए जब्त होना दर्शाया है वहीं पुरानी सब्जी मंडी, नहर के पास से कुल 4450 रुपए जब्त होना दर्शाया है। वसूली की रकम को लेकर चर्चा पुलिस ने तीन जगहों पर दबिश देकर जुआरी पकड़े हैं। 10 जुआरियों से कुल 13950 रुपए की वसूली पुलिस ने दर्शायी है जो कि गलत बताई जा रही है। इस प्रकार के व्यक्ति के खाते में 1395 रुपए आए हैं। वहीं दूसरी पूरे नगर में इस बात को लेकर दबी जुबान से चर्चा हैै कि यह राशि पुलिस ने बहुत कम बताई है। दबी जुबान से कहा जा रहा है कि तीनों जगहों पर लाखों रुपए का जुआ फड़ लगाकर खेला जा रहा था।
