मुख्य समाचार
अखिल माहेश्वरी अध्यक्ष नगर परिषद जौरा ने कार्यालय के विभागों का औचक निरीक्षण कर दिए आवश्यक निर्देश और कहा कोविड़-19 एडवायजरी का भी हो पालन।
अखिल माहेश्वरी अध्यक्ष नगर परिषद जौरा-मुरेना, सोमवार-26/12/2022 के दिन अखिल माहेश्वरी अध्यक्ष नगर पारिषद जौरा औचक निरीक्षण करने कार्यालय नगर परिषद पहुँच गए उन्होंने विभिन्न विभाग की शाखाओं से संबंधित अधिकारी कर्मचारियों से चर्चा कर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश देने के साथ साथ यह भी स्पष्ट किया कि कोविड़ 19 से संबंधित शासन प्रशासन के द्वारा जनहित में जारी किए गए सभी तरह के आदेशों व एडवायजरी का जिम्मेदारीपूर्वक पालन होना चाहिए एवं मास्क और सेनेटाइजर के अतिरिक्त अत्यावश्यक स्वास्थ्य सुरक्षा प्रबंध करने के भी निर्देश देते हुए कहा कि कर्मचारी व अधिकारी तथा आम-जन को जिम्मेदारी के साथ कोविड़ से जुड़े आदेशों का पालन कराया जाना सुनिश्चित करें। माहेश्वरी ने उदारतापूर्वक सहृदयता के साथ कहा कि कोविड़ -19 से जुड़ी एडवायजरी व अनुशासन से संबंधित सभी दिशा निर्देशों की पालना में वे स्वयं भी सम्मिलित हैं। उन्होंने नगर परिषद के हाइजिन से संबंधित साफ सफाई दस्ते के अधिकारी एवं कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देशित किया कि वह नगर में स्वच्छता के साथ साथ प्रत्येक वार्ड में नियमित रूप से फाॅगिंग भी करते रहें ताकि नगरवासियों को संक्रामक बीमारियों से सुरक्षित रखा जा सके नगर परिषद का स्वास्थ्य अमला भी अत्यावश्यक दिशा निर्देशों का विशेष ध्यान रखे लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।
