मुख्य समाचार
भिंड। बसपा ने भिंड से पूर्व सांसद डॉ राम लखन सिंह कुशवाहा को पार्टी से किया निष्कासित
रामलखन सिंह को बसपा ने किया निष्कासित,दूसरे दलों से साठगांठ के आरोप में निष्कासित,पूर्व सांसद समर्थक जिला पंचायत सदस्य दीपा नीतू यादव को भी बसपा ने किया निष्कासित,2019 के लोकसभा चुनाव में बसपा ने मुरैना-श्योपुर लोकसभा सीट से बनाया था प्रत्याशी,भिण्ड विधायक संजीव सिंह के पिता है पूर्व सांसद डॉ रामलखन सिंह,संजीव सिंह पहले ही बसपा का छोड़ चुके है
