धार्मिक
मुरैना। श्री मोरवीनन्दन भक्त मंडल द्वारा शहर मे निकाली गई बाबा खाटू श्याम की भव्य निशान यात्रा।
मुरैना शहर में द्वितीय भव्य निशान यात्रा निकाली जो शहर के विभिन्न मार्गों से निकलेगी यात्रा आज सुबह 9 बजे से मंदिर श्री बिहारी जी महाराज मुरैना से प्रारंभ होकर खाटूधाम, जीवाजी गंज अग्रसेन पार्क मुरैना में समापन होगी एवं एवं सायंकाल 07 बजे से द्वितीय श्री श्याम गुणगान महोत्सव प्रारंभ होगा द्वितीय भव्य निशान यात्रा रूट मैप मंदिर श्री बिहारी जी महाराज से निशान यात्रा प्रारंभ सदर बाजार हनुमान चौराहा 10 ओव्हर ब्रिज चौराहा पंचायती धर्मशाला एस.एस. ज्वैलर्स नाला नंबर -2, अशोका बैण्ड मारकण्डेश्वर बाजार एम.एस. रोड. जीवाजी गंज की पुलिया खाटूधाम, जीवाजी गंज, अग्रसेन पार्क, मुरैना पर समापन होगी एवं सायंकाल 07 बजे से द्वितीय श्री श्याम गुणगान महोत्सव प्रारंभ होगा
