मुख्य समाचार
सबलगढ़। एसडीएम मेघा तिवारी द्वारा किया गया विभिन्न विभागों का निरीक्षण।
् सबलगढ़। अनुविभागीय अधिकारी सुश्री मेघा तिवारी एसडीएम सबलगढ़ द्वारा अलखिया खोह स्थित वृद्धाआश्रम की भूमि जिस पर अतिक्रमण हो रहा था उसको देखा गया वँहा पाए गए अतिक्रमण को तत्काल हटाये जाने को लेकर नगरपालिका उपयंत्री महेंद्र गर्ग को निर्देशित किया गया वंही पशु चिकित्सालय व शासकीय प्राथमिक विद्यालय चन्द्रपुरा कछियाना का निरीक्षण किया गया पशु चिकित्सालय परिसर में साफ सफाई के निर्देश दिए गए व विद्यालय में मीनू अनुसार मध्यान भोजन बनता पाया विद्यालय का स्टाफ भी मौजूद मिला व छात्र/छात्राओं की उपस्थिति भी शत प्रतिशत पाई गई स्कूल प्रांगण के बाहर साफ सफाई के निर्देश दिए गए।
