मुख्य समाचार
श्योपुर कि राजनीति के अजातशत्रु थे सरदार गुलाब सिंह।
आज भारतीय जनसंघ एवं भारतीय जनता पार्टी श्योपुर के भीष्म पितामह कह जाने वाले श्योपुर पूर्व विधायक स्व सरदार गुलाब सिंह 18 वीं पुण्यतिथि पर आज राष्ट्र भक्त युवा संगठन द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित करके उन्हें याद किया और उनके जीवनकाल पर प्रकाश डाला उनका सारा जीवन समाज उत्थान और सेवा को समर्पित रहा वह श्योपुर के दो बार विधायक बने और बजरंग व्यायाम शाला के अजीवन अध्यक्ष रहें उनका त्याग और समर्पण और ईमानदार उनके व्यक्तित्व में छलकती थी दो बार विधायक रहने के वावजूद भी वह श्योपुर में किरायें के मकान में रहते थे और स्कूटर से भ्रमण करते थे वर्तमान में राष्ट्र भक्त युवा संगठन हर वर्ष उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन करता है और संगठन के प्रेरणा स्त्रोत महापुरुष हैं उनकी स्मृति में संगठन उनके नाम सरदार गुलाब सिंह रमाशंकर भारद्वाज के नाम ब्लड डोनेशन संस्था चलाते जो निस्वार्थ भाव से रक्तदान क्षेत्र में कार्य करते हैं इसके साथ ही संगठन के बुलावे पर सरदार गुलाब सिंह भांजे सुखदेव सिंह जो राजस्थान मांगरोल के पास बरोनी गांव के निवासी हैं और वर्तमान उसी ग्राम पंचायत से सरपंच भी है उन्होंने श्योपुर पहुंचकर श्रद्धासुमन अर्पित किए इस दौरान संगठन विवेक भारद्वाज,नपा उपाध्यक्ष संजय महाना, पूर्व पार्षद कस्तुरबा गुर्जर,जिला पंचायत उपाध्यक्ष नीरज जाट, गजेंद्र वर्मा,दिनेश साहू, के एन राठौर, जेपी शर्मा, जिलाध्यक्ष संजय मंगल,संतोंष ठाकुर,नित्यानंद मंगल,कमल राठौर, पिंटू शर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष विष्णु शर्मा सोई, अभिषेक मोर्य,आदि मौजूद थे
