मुख्य समाचार
मुरैना। अग्रवाल संघ मुरैना के तत्वाधान में दिनांक 23 24 25 दिसंबर 2022 को टाउन हॉल जीवाजी गंज में युवक युवती परिचय सम्मेलन।
मुरैना में अग्रवाल युवक-युवती परिचय सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री राजेश ऐरन राष्ट्रीय अध्यक्ष अग्रवाल परिचय सम्मेलन समिति एवं विशिष्ट अतिथिश्री सतीश अग्रवाल राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीअग्रवाल महासभा एवं विशिष्ट अतिथि श्री शरद जी अग्रवाल प्रदेश संयोजक व्यापारी प्रकोष्ठ भारतीय जनता पार्टी श्रीमती बबीता अग्रवाल राष्ट्रीय मंत्री अग्रवाल परिचय सम्मेलन श्री ओम प्रकाश अग्रवाल अग्रसत्ता भोपाल पधार रहे है यह जानकारी अग्रवाल संघ के अध्यक्ष मुन्ना लाल अग्रवाल ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कही किअग्रवाल युवक-युवती परिचय सम्मेलन मैं विभिन्न प्रांतों से भाग लेने के लिए अग्रवाल समाज के युवक-युवती अपना परिचय देंगे एवं इस हेतु समाज के जिले भर के वरिष्ठ अग्रबंधु विवाह योग्य युवक-युवतियों के परिचय कराने में अपना सहयोग करेंगे बाहर से आए हुए अतिथियों के लिए ठहरने की एवं भोजन आदि की व्यवस्था भी की गई है परिचय हेतु जोरा सबलगढ़ कैलारस विजयपुर वीरपुर शिवपुर ग्वालियर डबरा भिंड धौलपुर बाड़ी आगरा मथुरा व अन्य प्रांतों से आने वाले प्रतिनिधियों के लिए अलग-अलग कक्ष व्यवस्था की गई है जिससे प्रत्याशियों को एवं उनके अभिभावकों को अपना वर अथवा वधू चयन करने में कठिनाई ना हो इस हेतु व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गई है परिचय सम्मेलन का उद्घाटन सुबह 9: 30बजे रखा गया है
