मुख्य समाचार
टैंटरा में अवैध खनन लगातार जारी:अब, रामपुर थाना पुलिस ने पकड़ा अवैध रेत से भरी ट्रेक्टर ट्राली ।
मुरैना। रामपुर थाना पुलिस ने पकड़ा अवैध रेत से भरी ट्रेक्टर ट्राली मुरैनाएक दिन पहले जब्त ट्रेक्टर ट्राली के साथ रामपुर थाना पुलिस - Dainik Bhaskar जब्त ट्रेक्टर ट्राली के साथ रामपुर थाना पुलिस मुरैना में अवैध रेत का खनन लगातार जारी है। टैंटरा स्थित किशोरगढ़ का पुरा गांव में 20 नवंबर को वन अमले ने चंबल के अवैध रेत से भरी ट्रेक्टर ट्राली पकड़ी थी, उसी गांव की दूसरी ट्रेक्टर ट्राली अवैध रेत से भरी शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात रामपुर थाना पुलिस ने कोबिंग गश्त के दौरान पकड़ ली है। रामपुर थाना पुलिस ने मौके से ट्रेक्टर ट्राली के चालक को भी पकड़ लिया है। रामपुर थाना पुलिस की पकड़ में आए उस ट्रेक्टर ट्राली के चालक शैलू उर्फ शैलेन्द्र रावत ने पुलिस को बताया कि वह उसी जगह से ट्रेक्टर ट्राली अवैध रेत से भरकर लाया है जहां कुछ दिनों पहले वन विभाग ने छापा मारकर रेत माफिया का लोडर पकड़ा था तथा जिसे छुड़ाने के लिए माफिया के लोगों ने वन अमले पर हमला बोल दिया था। ट्रेक्टर ट्राली के चालक शैलेन्द्र ने रामपुर थाना पुलिस को बताया कि वन विभाग की कार्रवाई से वहां कोई असर नहीं हुआ है तथा आज भी रेत का अवैध खनन किया जा रहा है तथा सैकड़ों की तादात में अवैध रुप से ट्रेक्टर ट्रालियों को भरा जा रहा है। उसने यह पुलिस को यह भी बताया कि माफिया ने वहां एक अन्य दूसरे लोडर की भी व्यवस्था कर ली है जिससे रेत खोद कर ट्रेक्टर ट्रालियों में भरा जा रहा है। जब्त ट्रेक्टर ट्राली जब्त ट्रेक्टर ट्राली धनाड्य है रेत माफिया एक जेसीबी लोडर की कीमत 35 लाख के लगभग होती है। वन विभाग ने उस लोडर को जब्त कर लिया। इस बात को बीते अभी चंद रोज ही हुए हैं, उसके बाद रेत माफिया ने तुरंत दूसरे लोडर की व्यवस्था कर ली। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि रेत माफिया कितना धनाड्य है। बंसौली वाली घटिया पर पकड़ा ट्रेक्टर यह ट्रेक्टर रात में किशोरगढ़ का पुरा से घाट पर गया तथा वहां रेत भरकर रामपुर की तरफ आ रहा था। ट्रेक्टर अभी बंसौली वाली घटिया से उतर ही रहा था कि उसी समय रामपुर थाना पुलिस की गाड़ी कोबिंग गश्त पर निकली थी। पुलिस ने जैसे ही ट्रेक्टर को देखा, तुरंत उसे रोककर पकड़ लिया, इससे पहले की ट्रेक्टर का ड्राइवर शैलू उर्फ शैलेन्द्र रावत भाग पाता उसे पुलिस ने दबोच लिया। बाद में दोनों को पुलिस रामपुर थाने ले आई
