मुख्य समाचार
पं.रामप्रसाद बिस्मिल शहीद दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन ।
पंडित राम प्रसाद बिस्मिल शहीद दिवस पर आयोजित संगोष्ठी में बिस्मिल जी के जीवन वृत्त पर प्रकाश डालते हुए कार्यक्रम के संयोजक एवं कार्यक्रम का संचालन चंदन वसुंधरा ग्रामोत्थान एवं सहभागी ग्रामीण विकास समिति सहयोग जन अभियान परिषद कार्यक्रम के संचालक श्री भीकम सिंह ने कहा कि बिस्मिल जी जीवन पर्यंत देश की आन बान और शान को सर्वोपरि रखने एवं देश को परतंत्रता से स्वतंत्रता की ओर ले जाने का हर संभव प्रयास करते थे,उनके जीवन का प्रत्येक क्षण मातृभूमि की सेवा एवं स्वतंत्रता प्राप्त करने पर ही केंद्रित थी उन्होंने कहा कि आज के समय में हमें हमारे क्रांतिकारियों के जीवन अमृत से प्रेरणा लेकर देश हित में कार्य करने चाहिए। कार्यक्रम में शासकीय महाविद्यालय दिमनी के प्राध्यापक भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में राघवेंद्र शर्मा जी ने भी कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. नागेंद्र यादव उपस्थित रहे। एवं कार्यक्रम के अध्यक्षता उद्बोधन में डॉ. भारतेंदु सिंह तोमर ने कहा कि मुरैना अंचल ऐसी पवित्र भूमि रही है जहां पर समय-समय पर मां भारती के पुत्रों ने अपने जीवन का सर्वस्व मातृभूमि की रक्षा के लिए न्योछावर कर दिया परतंत्र भारत में क्रांतिकारियों ने और सीमा पर शहीद सैनिकों ने अपने पराक्रम का परिचय दिया है कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ.आनंद भारती डॉ.शरद कटियार डॉ.सत्यवती डॉ. नीलू डॉ. निशा बरैया डॉ. राजवीर सिंह एवं बृजेश सिंह चांदपुर,सुनील सिंह तोमर दिमनी, सत्यम तोमर दिमनी एवं क्षेत्र के प्रबुद्ध नागरिक एवं महाविद्यालय के समस्त छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे।
