मुख्य समाचार
गोहद। सरपंच एवं सचिव को नगर पालिका अध्यक्ष ने किया नोटिस जारी
गोहद। विगत शनिवार दोपहर को नगर पालिका में एक बैठक आयोजित की गई जिसमें गोहद एसडीएम शुभम शर्मा नगरपालिका उपाध्यक्ष सिक्की काकर सब इंजीनियर आकाश त्यागी एवं अन्य पार्षद गण और गौ सेवक मौजूद रहे जिसमें गौसेवकों द्वारा बताया गया कि लगातार 2 दिनों से गोहद आइशोलेसन सेंटर में वहां के आसपास ग्रामीणों द्वारा जबरदस्ती 200 से 250 गायों को आए आइशोलेसन सेंटर में बंद कर दिया है जिसमें गायों के खाने पीने की उचित मात्रा में व्यवस्था नहीं और अगर ऐसी परिस्थिति में किसी गोवंश के साथ कोई अप्रिय घटना घटित होती है तो उसका जिम्मेदार कौन होगा जिस पर नगर पालिका जनप्रतिनिधि जगदीश माहौर जी द्वारा बताया गया कि अभी तक वह गौशाला नगरपालिका के अधीनस्थ नहीं हुई है लम्पी वायरस के चलते उसे सिर्फ लम्पी ग्रस्त बीमार एवं दुर्घटनाग्रस्त गायों के लिए आइशोलेसन सेंटर बनाया गया है अगर ग्रामीणों द्वारा उसमें स्वस्थ गायों को बंद किया गया है तो यह गलत है इससे इन स्वस्थ गायों पर भी बीमारी का असर पड़ सकता है इसीलिए सभी पार्षदों की सहमति से ग्राम पंचायत बरथरा के सरपंच एवं सचिव को रविवार 2:00 बजे तक सभी स्वस्थ गायों को आइसोलेशन सेंटर से बाहर निकाल कर किसी अन्य स्थान पर भेजने का नोटिस जारी किया है इसी के साथ में सभी पार्षदगण एवं उपाध्यक्ष द्वारा गौ सेवकों को यह आश्वासन दिया गया है कि नवीन नगर पालिका अधिकारी पदस्थ होते ही जल्द ही गौशाला को प्रारंभ कर उसमें नगर की सभी बेसहारा गायों को भेजा जाएगा जिससे सर्दी एवं दुर्घटना से उनका बचाव किया जा सके एवं उन्हें एक सुरक्षित स्थान मिल सके इस मौके पर पार्षद लाखन सिंह शैलेंद्र सिंह गुर्जर प्रमोद कामत जितेंद्र प्रजापति रघु भार्गव साबू खान बहादुर सिंह गुर्जर बल्लू सेमर एवं गौ सेवक रामदास भटनागर नरेंद्र राठौर मनीष वर्मा अभिषेक बाथम सौरव गुर्जर एवं कुलदीप सिंह गुर्जर उपस्थित रहे
