मुख्य समाचार
दतिया। प्रदेश के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा पहुंचे, दतिया सुनी लोगों की समस्याऐ।
दतिया। प्रदेश के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा पहुंचे दतिया दतिया निवास पर आमजन की सुनीं समस्याएं। *तीन महिलाओं को चार-चार लाख रुपए की दी आर्थिक सहायता।* मंत्री डॉ मिश्रा श्री पीताम्बरा पीठ और शनि मंदिर पहुंचकर *पूजा अर्चना कर दतिया के स्थानीय कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत।
