मुख्य समाचार
मुरैना स्टेशन रोड़ थाने में लूट का अजीबो-गरीब मामला दर्ज मोटरसाइकिल थाने में रामनगर निवासी रास बिहारी तोमर पर झूंठा मामला दर्ज।
मुरैना में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है मुरैना रामनगर के रहने वाले रासबिहारी तोमर पिता श्याम सिंह तोमर ने बताया कि दिनांक 02-12-22 को कार क्रमांक MP07 CJ 6298 से भिंड बरात से वापिस मुरैना आ रहे थे तभी रास्ते में सुबह 4 बजे दो मोटरसाइकिल सवारों ने जिगनी से पीछा किया और कार मुड़िया खेड़ा के पास कार में पत्थर मारा जिससे कार की लाईट फूट गई उसके बाद भी रासबिहारी तोमर ने गाड़ी नहीं रोकी और आंगे चलते रहे अंबाह तिराहे पर कार के आगे गाडी लगाकर कार से खींच कर रास बिहारी तोमर की मारपीट की और अपनी मोटरसाइकिल छोड़ कर भाग गए सुबह होते ही आरोपी थाना स्टेशन रोड़ मुरैना जाकर पीड़ित रास बिहारी तोमर के खिलाफ झूंठा मोटरसाइकिल छीनने का मामला दर्ज कराते हैं जब की आरोपी स्वयं मोटरसाइकिल छोड़ गऐ पीड़ित रास बिहारी तोमर को फंसाने के लिए रास बिहारी तोमर द्वारा स्वयं स्टेशन रोड़ थाना जाकर मोटरसाइकिल जमा कराई जिसका नंबर MP06 MZ 2077 है जिसको आरोपी छोड़कर भागे थे जब स्टेशन रोड़ थाने में जाकर आरोपी के खिलाफ पीड़ित रास बिहारी तोमर ने आवेदन दिया तो पुलिस द्वारा आवेदन नहीं लिया गया पीड़ित रास बिहारी तोमर सभ्य परिवार से संबंध रखते है आरोपी द्वारा पीड़ित को झूठा फंसाया जा रहा है पुलिस नहीं कर रही कोई सुनवाई
