मुख्य समाचार
दतिया में कैदी ने फांसी लगाकर की ख़ुदकुशी।
सर्किल जेल दतिया में कैदी ने फांसी लगाकर की ख़ुदकुशी, 40 वर्षीय राजा सिंह ठाकुर नामक कैदी ने की ख़ुदकुशी। पत्नी और बेटे की हत्या के मामले में बंद था कैदी, दतिया के होलीपुरा का रहने वाला है कैदी,मौके पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस।
