मुख्य समाचार
ग्वालियर ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने किया सूबेदार सोनम पाराशर को सम्मानित।
ग्वालियर में पदस्थ सूबेदार सोनम पाराशर ने अपने कर्तव्यों के साथ- साथ मानवसेवा कर हमें सिखाया है कि मानवता के लिए कोई खास अवसर या मौका नही ढूढे जाते। आप इस संसार में दीन दुखियों, असहाय की सेवा कभी भी कर सकते है। ग्वालियर पुलिस में पदस्थ सूबेदार सोनम पाराशर ने मानवता की मिशाल पेश कर समस्त समाज को मानवसेवा की प्रेरणा दी है- *ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर*
