ब्रेकिंग
मुरैना के सबलगढ़ में जमीनी विवाद में चले लाठी-डंडे फायरिंग एक गंभीर घायल गुजरात के खेड़ा जिले में नहाने गए छह भाई-बहन, एक-एक कर के लील गई नदी, गर्मी से राहत की जगह मिली मौत उज्जैन स्लीपर बस पलटी गर्भवती महिला सहित 9 घायल केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा
उत्तरप्रदेश

नगर निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान करने पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक

निकाय चुनाव की तारीखों के ऐलान पर हाईकोर्ट की रोक, OBC Reservation का फंसा पेंच

यूपी में निकाय चुनाव की तारीखों के ऐलान पर हाईकोर्ट ने मंगलवार (13 दिसबंर) तक रोक लगा दी है. इसके साथ ही कोर्ट ने चुनाव में ओबीसी को आरक्षण देने के मुद्दे पर दाखिल की गई याचिका पर सरकार से जवाब मांगा है.

हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में जस्टिस डीके उपाध्याय और जस्टिस सौरभ श्रीवास्तव ने ओबीसी को आरक्षण के मुद्दे पर सुनवाई करते हुए सरकार से जवाब मांगा है. कल हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच में ओबीसी को आरक्षण देने के नियमों का पूरा ब्यौरा कल पेश किया जाएगा. इसके बाद मामले की सुनवाई होगी.

अटकलें लगाई जा रही थीं कि 2-3 दिनों के भीतर नगर निकाय चुनाव की घोषणा हो सकती है. दरअसल, 17 नगर निगम में मेयर पद के लिए 2 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित की गई हैं. इसमें 2 सीटों में एक सीट महिला के लिए रिजर्व की गई है. वहीं, उत्तर प्रदेश नगर निगम में 4 सीटें पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित की गई हैं. इसमें 2 सीटें महिला के लिए रिजर्व रखी गई हैं.

पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित हैं 54 सीटें

यूपी में 200 नगर पालिका परिषद की सीटें हैं. इसमें अनुसूचित जाति के लिए 27 सीटें आरक्षित हैं. जबकि पिछड़ा वर्ग के लिए 54 आरक्षित हैं, इसमें 79 सीटें अनारक्षित हैं. वहीं महिला के लिए 40 सीटें आरक्षित की गई हैं.

17 नगर निगम में से फिरोजाबाद, गाजियाबाद, लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर, वाराणसी, बरेली, और शाहजहांपुर अनारक्षित रखी गई हैं. इसके अलावा ये सीटें आरक्षित की गई हैं.

नगर पंचायत अध्यक्ष की 545 सीटें

उधर, नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए 545 सीटों की बात की जाए तो अनुसूचित जाति के लिए 73 सीट, अनुसूचित जनजाति (महिला) के लिए 01 सीट, पिछड़ा वर्ग के लिए 147 आरक्षित हैं. इसके लिए अनारक्षित सीटें 217 हैं, जबकि महिला के लिए 107 सीटें आरक्षित रखी गई हैं.

नगर निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान करने पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक

यूपी में नगर निकाय चुनाव का बिगुल बज चुका है…. ऐसे में शासन स्तर से तैयारियों को लेकर बड़ी बैठक की गई… तो वहीं चुनाव की तारीखों के ऐलान की सुगबुगाहट भी तेज हो गई है… इस बीच हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने चुनाव की तारीखों के ऐलान पर रोक लगा दी है… साथ ही राज्य चुनाव आयोग और सरकार से मंगलवार को अधिसूचना जारी नहीं करने को कहा है…. ऐसे में अब मंगलवार यानि कल हाईकोर्ट में सुनवाई होगी और उसके बाद ही तारीखों का ऐलान संभव है । आपको बता दें कि 5 दिसंबर को मेयर, नगर पालिका अध्यक्ष और नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए जारी आरक्षण की लिस्ट को लेकर याचिका पर सुनवाई करते वक्त हाईकोर्ट ने अभी रोक लगाई है।

Related Articles

Back to top button