मुख्य समाचार
मुरैना समग्र शिक्षक संघ इकाई चंबल संभाग ने माननीय मुख्यमंत्री महोदय के नाम उप आयुक्त चंबल संभाग मुरैना को सौंपा ज्ञापन।
समग्र शिक्षक संघ की प्रमुख मांगे मुख्यमंत्री द्वारा 23/12/2017 को नसरूल्लाह गंज में की गयी घोषणा क्रमांक बी4299 एवं बी4250 का क्रिन्यावयन करते हुए स्कूल शिक्षा विभाग एवं आदिम जाति कल्याण विभाग में कार्यरत सहायक शिक्षको, उच्च श्रेणी शिक्षको, प्रधानाध्यपकों तथा व्याख्याताओं को प्राप्त वेतनमान के अनुरूप पदोन्नति/ पदनाम का लाभ दिया जाये। 2 तृतीय वेतनमान की विसंगति दूर करते हुए तीस वर्ष की सेवा पर सहायक शिक्षको को क्रमस: 4200 के स्थान पर 5400 तथा व्याख्याताओ 6600 के स्थान 7600 का लाभ देय तिथि से दिया जावे 3 अन्य विभागो के कर्मचारियो की भांति शिक्षको भी सेवाकाल में न्यूनतम 300 दिवस के अर्जित अवकाश नवदीकरण का लाभ दिया जावे 4. राज्य के शिक्षको/कर्मचारियों को केन्द्र तथा अन्य राज्यों की भांति कर्मचारी स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ देते हुए सातवे वेतनमान के अनुरूप बीमा कटोती और ग्रह भाडा का लाभ दिया जावे 5. पेंशनर्स समाज के हित में मध्यप्रदेश पुनर्गठन अधिनियम 2000 की धारा 49 अभिलम्ब घत्म कर प्रदेश सेवारत/सेवानिर्वत शिक्षको/कर्मचारियेां को बकाया डी.ए./डी.आर. का भुगतान निर्धारित तिथि से किया जावे 6. सामान्य प्रशासन विभाग की गाइड लाइन की विपरीत वरिष्ठ शिक्षको को अतिशेष मानने की निति में संसोधन करते हुए संस्था में आने की तिथि को आधार मानते हुए कनिष्ठ शिक्षक को अतिशेष की श्रेणी में माना जाये 7. वर्षो से नियुक्ति की आस में भटक रहे प्रदेश के दिवंगत शिक्षको के आश्रित परिजनो को बिना सर्त अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान की जाये। ज्ञापन देने वालो में प्रमुख रूप से रामदत्त शर्मा सभ्भागीय अध्यक्ष,ब्रजेश उपाध्याय जिला अध्यक्ष मुरैना,बशंतकुमार शर्मा जिला अध्यक्ष भिन्ड,सुदामालाल दुवेब्लाक अध्यक्ष, रामनरेश डण्डोतिया, जयप्रकाशपान्डे, हरिओम डण्डोतिया, राममूर्ति डण्डोतिया, सीताराम शर्मा,सोमदत्त शुक्ला,गजेन्द्र भदोरिया,ब्रजराज सिंह तोमर,गोविन्द तोमर,राकेश गोस्वामी,राधेश्याम जादोन राघवेन्द्र तोमर,सत्यराम सखबार,संजय भरद्वाज ,दीपशंकर ,श्याम शर्मा,लक्ष्मीनारायण शर्मा,माताप्रसाद डण्डोतिया, रामदीन,देवेन्द्र कुमार शुक्ला तहसील अध्यक्ष जोरा प्रमोदकुमार वर्मा, राम अवतार पचोरी सभ्भागीय महामंत्री, राकेश गोस्वामी करीवन सेंकडों कर्मचारी उपस्थित थे
