मुख्य समाचार
मुरैना जिला अग्रवाल महा सभा के शिवकुमार गर्ग,मोहन वंसल महामंत्री बने
मुरैना जिला अग्रवाल महासभा के अध्यक्ष राकेश कुमार गर्ग एडवोकेट द्वारा जिला महासभा की नवीन कार्यकारणी बनाने के क्रम में प्रथम चरण में अग्रवाल महासभा के संरक्षक एवं के एस ऑयल के चेयरमैन श्री रमेश गर्ग जी अनुमोदन पर जिला अग्रवाल महासभा के महामंत्री पद पर श्री शिवकुमार गर्ग एडवोकेट एवं श्री मोहन बंसल को महामंत्री पद का दायित्व सोंपा गया है श्री गर्ग ने बताया है कि शीघ्र ही बिचार विमर्श कर नवीन कार्यकारणी के पदाधिकारियों की भी धोषणा की जावेगी उन्होंने आशा ब्यक्त की है कि नवीन मनोनीत महामंत्री अपनी सक्रियता से जिला इकाई को ओर अधिक गतिशीलता प्रदान करेंगे एवं श्री अग्रसेन महाराज के सिद्धांतों को समाज में आगे बडायेंगे ।
