सीहोर पुलिस की कॉम्बिंग गश्त के तहत 143 आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई,अपराधियों में हड़कंप

सीहोर: गहरी नींद के बाद सीहोर पुलिस (sehore police) अब एक्शन में नजर आने लगी है। पुलिस ने कॉम्बिंग गश्त (Combing patrol) चलाते हुए गिरफ्तारी वारंटी, फरारी वारंटी, स्थाई वारंटी इनामी बदमाशों एवं अन्य अपराधों में फरार आरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी है। जिसके तहत 143 आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है। जानकारी के मुताबिक प्रदेश भर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए मध्यप्रदेश में प्रदेश व्यापी कॉम्बिंग गश्त (Combing patrol) का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें गिरफ्तारी वारंटी, फरारी वारंटी, स्थाई वारंटी इनामी बदमाशों एवं अन्य अपराधों में फरार आरोपियों की धरपकड़ की कार्रवाई की जा रही है
पुलिस ने रातभर चलाया अभियान
सीहोर एसपी मयंक अवस्थी, एएसपी गीतेश गर्ग, एसडीओपी, सीएसपी, एसडीओपी सहित 240 का बल पार्टियां बनाकर नाइट कॉन्बिंग गश्त की कार्रवाई कर रहा है। रात भर चली इस कार्रवाई में स्थाई वारंट 83, गिरफ्तारी वारंट 51, 299 जाफौ में फरार आरोपियों में से एक, इनामी बदमाश 2, जिला बदर किए गए 2 आरोपियों सहित अन्य 4 शामिल को मिलाकर कुल 143 पर कार्रवाई की गई है। वहीं पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनसे 1 कट्टा सहित 4 कारतूस भी जब्त किए हैं। पुलिस की अचानक कार्रवाई से आरोपियों में हड़कंप मच गया है।