बैतूल व दमोहमध्यप्रदेश
बैतूल जिंदगी मौत के बीच दो दिन से बोर में फंसा, मासूम राहत बचाव कार्य जारी।
बैतूल। मध्यप्रदेश के बैतूल में मासूम तन्मय को बचाने के लिए पिछले दो दिन से लगातार प्रयास जारी है। कल से चुनौतियों का सामना करते हुए टीम राहत कार्य में जुटी हुई है। घटना स्थल मांडवी गांव के साथ-साथ आसपास के चार गांव के लोगों ने मदद के लिए हाथ उठाए हैं। दो दिन पहले बच्चे ने कहा हमें यहां से निकालो यहां बहुत अंधेरा है डर लग रहा है अब नहीं आ रही बच्चे की आवाज बच्चे के ऊपर गिर रहा है बोर का पानी पाईप द्वारा पहुंचाया जा रहा है आंक्सीजन
