ब्रेकिंग
मुरैना के सबलगढ़ में जमीनी विवाद में चले लाठी-डंडे फायरिंग एक गंभीर घायल गुजरात के खेड़ा जिले में नहाने गए छह भाई-बहन, एक-एक कर के लील गई नदी, गर्मी से राहत की जगह मिली मौत उज्जैन स्लीपर बस पलटी गर्भवती महिला सहित 9 घायल केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा
मध्यप्रदेश

सागर में साबुन फैक्ट्री के गेट पर सिक्योरिटी गार्ड रूम में तोड़फोड़, हवाई फायर कर फैलाई दहशत

सागर: फैक्ट्री के गेट पर हवाई फायर करते हुए युवक।सागर के सिदगुवां इंडस्ट्रियल एरिया में उस समय हड़कंप मच गया, जब दो युवकों ने साबुन फैक्ट्री के गेट पर पहुंचकर तोड़फोड़ शुरू कर दी। उन्होंने हंगामा करते हुए हवाई फायर किया। जिससे आसपास के क्षेत्र में दहशत फैल गई। घटनाक्रम की सूचना मिलते ही बहेरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन इससे पहले ही हंगामा करने वाले दोनों युवक मौके से भाग गए। मामले में पुलिस ने शिकायत पर दो युवकों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार बहेरिया थाना क्षेत्र के सिदगुवां इंडस्ट्रियल एरिया में साबुन फैक्ट्री है। जहां कुछ दिन पहले सिक्योरिटी गार्ड का नया टैंडर हुआ है। जिससे पुराने सिक्योरिटी गार्डों को निकाल दिया गया।तोड़फोड़ कर टेबल व बैंच बाहर फेंकी।इसी बात से खफा होकर नौकरी से निकाले गए पुराने सिक्योरिटी गार्ड मुकेश अहिरवार और रिकेश सिंह राजपूत आरएसपीएल यूनिट- 2 के मेन गेट पहुंच गए। जहां उन्होंने गालीगलौज कर हंगामा शुरू कर दिया। हंगामा होते देख मौके पर आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। लेकिन हंगामा कर रहे युवकों के पास बंदूक थी। इसलिए कोई भी उन्हें रोकने के लिए आगे नहीं आया। हंगामे के दौरान युवकों ने फैक्ट्री के गेट पर स्थित सिक्योरिटी गार्ड रूम में तोड़फोड़ की।घटनाक्रम के बाद मौके पर लगी भीड़। बिखरा पड़ा सामान।साथ ही जाते-जाते हवाई फायर किया। फायर होने से क्षेत्र में दहशत फैली। सूचना मिलते ही बहेरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी शुरू की। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सामने आया है। मामले में साबुन फैक्ट्री के सिक्योरिटी सुपरवाइजर धर्मेंद्र शर्मा ने बहेरिया थाने में शिकायती आवेदन दिया है। बहेरिया थाना प्रभारी दिव्यप्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि साबुन फैक्ट्री पर तोड़फोड़ और हवाई फायर की शिकायत मिली है। शिकायत के आधार पर मुकेश अहिरवार और रिकेश राजपूत के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button