ग्वालियर
ग्वालियर हाइवे पर दंपति से लूट करने वाले धरे:पुलिस ने स्कैच से कराई लुटेरों की पहचान।
घाटीगांव में दंपति पर कट्टा अड़ाकर जेवर-नकदी लूटने वाले दो बदमाशों को 7 दिन की मशक्कत के बाद घाटीगांव थाना पुलिस ने पकड़ लिया है। जबकि एक बदमाश अभी भी फरार है। पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुटी हुई है। पकड़े गए बदमाशों से लूटा गया माल भी बरामद हुआ है। हाइवे पर पुलिस के कहीं कोई CCTV फुटेज नहीं मिली थे। इसके बाद पुलिस ने पारंपरिक तरीके से फरियादी से लुटेरों का स्कैच बनवाया और उसे मुखिबर के बीच में घुमाया। जिसके बाद एक टिप मिली और लूट का खुलासा पुलिस ने कर दिया। पुलिस पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ कर अन्य वारदातों की पड़ताल में जुट गई है। लुटेरों से बरामद बाइक व सोने के कड़े लुटेरों से बरामद बाइक व सोने के कड़े सात दिन पहले बीते शनिवार की शाम घाटीगांव थाना क्षेत्र के हाइवे पर सिमरिया मोड पर भागवत कथा की डलिया रखने आए गोला का मंदिर नारायण विहार कॉलोनी निवासी गांधी प्रसाद शर्मा, उनकी पत्नी रेखा और बुआ कस्तुरी के के साथ लूट हुई थी। जब वह डलिया रखने और निमंत्रण करने के बाद ऑटो से वापस लौट रहे थे और अभी सिमरिया मोड पर पहुंचे थे कि तभी एक बाइक पर सवार तीन युवक आए और ओवरटेक कर बाइक ऑटो के सामने रोक दी। वह कुछ समझ पाते उससे पहले ही एक बदमाश उनके पास पहुंचा और कट्टा अड़ा दिया और दूसरे बदमाश ने उनसे 19 हजार रुपए और सवा दो तोला वजनी सोने के जेवर उतरवा लिए। घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद लूट का मामला दर्ज किया था। हाइवे पर हुई लूट को पुलिस ने गंभीरता से लिया था। स्कैच से मिला लुटेरों का सुराग जिस जगह बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया वहां पर CCTV कैमरे नहीं थे। इसके बाद पुलिस ने फरियादी के बताए अनुसार आरोपियों के स्कैच बनवा कर पड़ताल की तो लुटेरों का सुराग मिला और सुराग के आधार पर एक बदमाश को आरोन के पाटई तो दूसरे को मोहना से पकड़ लिया है। जबकि तीसरा लुटेरा अभी पुलिस के हाथ नहीं आया है। फरार आरोपी की तलाश मेें पुलिस की तीन पार्टी दबिश दे रही है। पकड़े गए बदमाशों से वारदात में प्रयुक्त बाइक के साथ ही लुटे गए 9 हजार रुपए व कान के बाले मिल गए हैं। जबकि शेष सामान फरार आरोपी पर है। अन्य वारदात के संबंध में पूछताछ जारी - पुलिस पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ कर रही है। पुलिस को आशंका है कि इनसे शहर व हाइवे पर अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ करने पर कोई बड़ी लीड मिल सकती है। पकड़े गए दोनों बदमाशा पेशेवर आरोपी हैं। पुलिस का कहना इस मामले में एएसपी क्राइम राजेश दंडौतिया ने बताया कि घाटीगांव में हुई लूट के दो आरोपियों को क्राइम ब्रांच व घाटीगांव थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर पकड़ा है, जबकि तीसरा आरोपी अभी फरार है। पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ की जा रही है।
