ब्रेकिंग
केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा नवविवाहिता के साथ रेप कर हत्या, कमरे में निवस्त्र मिली लाश, जेठ पर आरोप कमरे में निवस्त्र मिली लाश,... पहलगाम हमले के बाद अमरनाथ यात्रा पर खतरा मंडराया, सुप्रीम कोर्ट में पीआईएल दाखिल मध्यप्रदेश में एक मई से होगे ट्रांसफर मुख्यमंत्री ने शिक्षण सत्र खत्म होने के बाद बताया तबादलों का क...
पंजाब

घटना न्यू हरगोबिंद नगर की,सैर करके वापिस जा रही थी घर,बाइक सवार बदमाशों ने किया टारगेट

लुधियाना: बुजुर्ग महिला से झपटमारी करके फरार होते बदमाश।पंजाब के जिला लुधियाना में बुजुर्ग महिलाएं अपने घरों और मोहल्लों में सेफ नहीं है। आए दिन लगातार शहर का आपराधिक ग्राफ बढ़ रहा है। न्यू हरगोबिंद नगर में सैर करके वापिस घर जा रही बुजुर्ग महिलाओं से बाइक सवार बदमाशों ने झपटमारी कर दी। बदमाशों ने महिला की पहनी हुई बालियां झपट ली।महिला गुजर कौर ने बताया कि उसकी बहन ने आंखों का आप्रेशन करवाया है। वह उसके साथ सैर करके वापिस घर जा रही थी। दोनों बहनें अपनी किसी बात में व्यस्त थी कि पीछे से एक युवक आया जिसने उसकी बहन के कान को झपटा।गुजर कौर मुताबिक जब तक वह मौका संभाल पाती इतने में बदमाश कान से बालियां उतार भाग गए। बदमाश के एक साथी ने बाइक स्टार्ट ही रखा था। आरोपियों ने गली के बाहर बाइक तैयार किया जैसे ही आरोपी ने महिलाओं को शिकार बनाया तो तुरंत झपटमार फरार हो गए।वारदात के बाद सीसीटीवी में कैद आरोपी।बदमाश के पास थी पिस्टलगुजर कौर ने बताया कि जिन बदमाशों ने झपटमारी की घटना को अंजाम दिया उनके पास एक पिस्टल भी था। महिला मुताबिक जो व्यक्ति बाइक पर बैठा था उसने पिस्टल लगाया था। महिला मुताबिक उन्होंने आरोपी का पीछा भी करने की कोशिश की और शोर मचाया लेकिन बदमाश हाथ में नहीं आए। इलाके के लोगों ने भी आरोपियों के पास पिस्टल होने के कारण उनका पीछा नहीं किया।महिलाओं में पुलिस खिलाफ रोषबता दें अभी बीते दिन एक शिवा जी नगर में भी चंदरानी नाम की महिला से पैदल जा रहे बदमाश ने बालियां छीनी थी। महिला अपने घर के अंदर मंजी पर बैठी थी और बदमाश पीछे से बालियां उतार भाग गया था। इलाका की महिलाओं का पुलिस के खिलाफ रोष है। उनका कहना है कि शहर में अपराध पर नकेल नहीं कसी जा रही है। अब लोगों का घरों के बाहर तक बैठना दुश्वार हो गया है। लोगों की पुलिस कमिश्नर मंदीप सिंह सिद्धू से मांग है कि इलाके में पुलिस की गश्त तेज करवाई जाए। वहीं झपटमारों को गिरफ्तार किया जा सके।

Related Articles

Back to top button