पनिहाई मंदिर के ऊपर नीम के पेड़ पर लटका मिला, पुलिस ने कर रही पहचान

कटनी: कैमोर के पनिहाई क्षेत्र में शनिवार को एक पेड़ की डाल में फांसी से लटकते हुए एक युवक की लाश मिली है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक की लाश को फांसी के फंदे से उतारा। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। युवक की शिनाख्त फिलहाल नहीं हो पाई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।पुलिस ने बताया कि कैमोर थाना के पनिहाई मंदिर के ऊपर बने दुर्गा मंदिर के पास लगे एक नीम के पेड़ की डाल में एक युवक की लाश लटकते हुए देखी। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक की लाश को अपने कब्जे में लिया। पंचनामा कार्रवाई के बाद युवक के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।युवक की नहीं हो पाई पहचानफांसी पर लटका मिला युवक की जानकारी फिलहाल पुलिस के पास नहीं है। युवक के पहचान के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। क्षेत्र के थानों में दर्ज की गई गुम इंसान के मामलों की जानकारी पुलिस ले रही है।