मुख्य समाचार
पुलिस थाना पोरसा द्वारा दो अपचारी बालकों से चोरी की 03 मो.सा. कीमती मसरूका करीबन 1.5 लाख रू. का किया बरामद।
मुरैना दिनांक 01/12/22 को मुखबिर की सूचना पर से अंबाह पोरसा रोड मे पचपेड़ा के पास नाका बंदी कर एक मोटर सायकल बरामद अपचारी बालक से की गई बाद पुनः हिकमतामली से पूछताछ की गई तो अन्य चोरी की मो०सा० अपने साथी के यहां गढिया मटियापुरा रोड के घर के पास छुपाकर रखना बताया। जिनको मौके पर दबिश दी जाकर अपचारी की निशादेही में दूसरे अपचारी से दो मोटर सायकल उसके घर के पास खेत पर बने करब की पूरी के पूंज के अंदर से बरामद की गई। उक्त तीनो मो0सा0 बाल अपचारियों ने अंबाह पोरसा भिण्ड, मुरैना से चोरी करना अपचारी बालकों को हिरासत में लेकर कुल 3 मो0सा0 जप्त कर इस्त० क० 04/22 धारा 41(1)4,102 जाफौo.379 ताहि० का तैयार किया गया। उक्त चोरी की गई मोटर सायकलों के संबंध में थाना अम्बाह जिला मुरैना एवं थाना कोतवाली जिला भिण्ड में अपराध पंजीबद्ध है। उक्त कार्यवाही में पोरसा थाना प्रभारी आरपीएस जादौन, उप निरी0 दुर्गेश सिंह भदौरिया, सउनि कमलेश कुमार, प्र०आर० नीरज थाना प्रभारी सिंह तोमर, आर. सुभाष गुर्जर,आर.नरेन्द्र सिंह भदौरिया,आर.गोविंद भदौरिया, आर.शिवम यादव,आर.धीरज सिंह की अहम भूमिका रही।
