उत्तरप्रदेश
पौने दो घंटे रहेंगे मुख्यमंत्री; प्रबुद्ध सम्मेलन को संबोधित करेंगे

मुरादाबाद: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज मुरादाबाद आ रहे हैं। सीएम करीब पौने दो घंटे तक शहर में रहेंगे। मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर सुबह 10:50 बजे सर्किट हाउस के हेलीपैड पर उतरेगा। यहां से सीएम कार से सर्किट हाउस के पीछे मैदान में बने कार्यक्रम स्थल तक जाएंगे।सुबह 11:10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक सीएम प्रबुद्ध सम्मेलन को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री यहां विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी करेंगे। 10 लाभार्थियों को सीएम के हाथों प्रमाण पत्र भी सौंपा जाएगा। कार्यक्रम के बाद सीएम वापस सर्किट हाउस आएंगे और फिर वहां से 12:35 पर रवाना हो जाएंगे।सीएम के दौरे को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। जिन योजनाओं का सीएम को शिलान्यास करना है उनके शिलापट भी कार्यक्रम स्थल पर सजाए गए हैं।