ब्रेकिंग
मुरैना के सबलगढ़ में जमीनी विवाद में चले लाठी-डंडे फायरिंग एक गंभीर घायल गुजरात के खेड़ा जिले में नहाने गए छह भाई-बहन, एक-एक कर के लील गई नदी, गर्मी से राहत की जगह मिली मौत उज्जैन स्लीपर बस पलटी गर्भवती महिला सहित 9 घायल केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा
मध्यप्रदेश

क्रेडिट कार्ड वेरीफिकेशन के नाम पर पटवारी को लूटा, रिलायंस कस्टमर से आया मैसेज

हरदा: ठगी से बचने को लेकर चलाए जा रहे अभियान के बाद भी लोग ठगी का शिकार हो रहे हैं। अशिक्षित लोगों के साथ साथ शिक्षत लोग भी ठगों के झांसे में आ जाते हैं। एक ऐसा ही मामला सामने आया है। जिसमें एक पटवारी से क्रेडिट कार्ड के वेरीफिकेशन के नाम पर 45 हजार की ठगी हुई। हरदा तहसील के पटवारी राजकुमार शर्मा भी आन लाइन ठगी का शिकार हुआ। पटवारी के मोबाइल पर ठगी करने वाले व्यक्ति ने उनके द्वारा हाल ही में बनवाए क्रेडिट कार्ड के वेरिफिकेशन कराने को लेकर कॉल किया था।पटवारी को क्रेडिट कार्ड के स्विक्योरटी के लिए भी प्रलोभन देने की बात की गई। जिसके चलते पटवारी उनके झांसे में आ गया। इस दौरान पटवारी ने ठगी करने वाले व्यक्ति को मोबाइल पर आए ओटीपी नंबर बता दिया। जिसके कुछ ही सेकंड बाद उनके मोबाइल पर रिलायंस कस्टमर केयर से ऑनलाइन खरीदी करने को लेकर थैंक्यू का मैसेज आया। जिसके बाद पटवारी ने तत्काल बैंक जाकर ठगी होने की शिकायत की। बैंक अधिकारियों ने इस मामले में ऑन लाइन ठगी होने को लेकर साइबर सेल में शिकायत करने को कहा।साइबर सेल ने शुरू की जांच पड़तालपटवारी ने एसपी ऑफिस में साइबर सेल में भी शिकायत की है। पटवारी की लिखित शिकायत मिलने के बाद साइबर सेल से पड़ताल शुरू की। मामले को लेकर एएसपी राजेश्वरी महोबिया ने बताया कि पुलिस ऑन लाइन ठगी होने से बचने के लिए लगातार जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करती है। उन्होंने कहा कि खासकर बुजुर्गों और बच्चों को मोबाइल चलाने के दौरान किसी भी तरह की गोपनीय जानकारी किसी अपरिचित व्यक्ति को नहीं बताने की बात कही है। उन्होंने कहा कि बैंक कभी भी किसी व्यक्ति से पासवर्ड नहीं मांगती। उन्होंने बताया कि सभी लोगों को इस बात का विशेष ख्याल रखना चाहिए कि कोई भी अपरिचित व्यक्ति जब भी आपकीं कोई निजी जानकारी या पासवर्ड मांगे तो उसे नहीं देना है। वहीं ऐसे लोगों के खिलाफ शिकायत भी दर्ज करानी है ताकि आमजन ठगी का शिकार होने से बच सके।

Related Articles

Back to top button