ब्रेकिंग
PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा नवविवाहिता के साथ रेप कर हत्या, कमरे में निवस्त्र मिली लाश, जेठ पर आरोप कमरे में निवस्त्र मिली लाश,... पहलगाम हमले के बाद अमरनाथ यात्रा पर खतरा मंडराया, सुप्रीम कोर्ट में पीआईएल दाखिल मध्यप्रदेश में एक मई से होगे ट्रांसफर मुख्यमंत्री ने शिक्षण सत्र खत्म होने के बाद बताया तबादलों का क... लखनऊ में भीषण आग, 65 झोपडिय़ां जलीं, रुक-रुककर फटते रहे सिलेंडर, 6 घंटे में काबू पाया
मध्यप्रदेशशिवपुरी

शिवपुरी मंत्रियों के आदेश पर धुँआ धुँआ,बेख़ौफ़ भूमाफिया। सुहाने सपने दिखाकर खेतों में हो रही प्लॉटिंग।

(राज्यवर्धन सिंह) शिवपुरी। प्रभारी मंत्री संजू सिंह सिसोदिया की सख्त टिप्पणी और क्षेत्रीय विधायक एवं केबिनेट मंत्री यशोधरा राजे कुछ दिन पहले ही अपने शिवपुरी दौरे के दौरान शासकीय योजनाओं की समीक्षा के क्रम में शहरी क्षेत्र के आसपास ग्रामीण अंचल में खेतों में काटी जा रही अवैध कालोनियों पर चिंता जाहिर की थी। इसके साथ ही उन्हाेंने अधिकारियों को इस बात के निर्देश दिए थे कि अवैध कालोनियों और कालोनाइजरों पर कार्रवाई की जाए ताकि आम जनता इन कालोनाइजरों के चंगुल में फंसने से बच सकें। इसके बाबजूद जिम्मेदार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। इसी का परिणाम है कि कालोनाइजर खेतों में बिना अनुमति सिंग्लेक्स और डुपलेक्स बनाकर हाईफाई अवैध कालोनियां काटने में लगे हुए हैं। इसी क्रम में सिंहनिवास में सेंट चालर्स स्कूल के सामने करीब 16 बीघा जमीन पर कालोनाइजरों द्वारा सिंगलेक्स और डुपलेक्स बनाकर बेचे जा रहे हैं। जिन लोगों को यह मकान विक्रय किए जा रहे हैं, उन्हें बताया जा रहा है कि कालोनी शासन की सभी अनुमतियां प्राप्त करके बनाई जा रही है। टाउन एंड कंट्री प्लानिंग की सभी अनुमतियां प्राप्त हैं। कुल मिलाकर इस कालोनी को विकसित करके कालोनाइजर शासन को कारोड़ों रुपये का चूना लगा रहे हैं,लेकिन जिम्मेदारों को यह सब कुछ नजर नहीं आ रहा हैं। कालोनी तक पहुंचने का अदद रास्ता तक नहीं - सेंट चालर्स स्कूल के सामने काटी जा रही बड़ी अवैध कालाेनी को अगर धरातल पर देखा जाए तो कालोनाइजरों ने चारों तरफ से सीमेंट की दीवारें खड़ी कर दी हैं। मुरम की रोड़ डालकर वहां मकान बनाकर व प्लाट काटकर कालाेनी विकसित की जा रही है। खास बात यह है कि इस कालोनी तक पहुंचने के लिए एक अदद रास्ता तक नहीं है। लोगों को झांसा देने के लिए विद्युत पोल गाढ़ दिए गए हैं लेकिन कालोनी में कोई विद्युत लाइन नहीं बिछाई गई है। जिम्मेदारों को नजर नहीं आ रहा अवैध निर्माण - खास बात यह है कि क्षेत्र में अवैध कालोनी निर्माण शुरू होने के दौरान अवैध कालोनाइजरों द्वारा सबसे पहले उसमें मुरम बिछाकर रोड़ डालना शुरू किया जाता है, जिससे यह तो स्पष्ट हो जाता है कि खेत में कालाेनी कटने के लिए तैयार है। हल्का पटवारी की जिम्मेदारी है कि वह न सिर्फ वहां अवैध कालोनी काट रहे कालोनाइजर को नोटिस दे और इसकी जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को भी दी जाए। सेंट चालर्स स्कूल के सामने सैंकड़ों मकानों की कालोनी काटी जा रही है लेकिन हल्का पटवारी ने रिपोर्ट के नाम पर सिर्फ एक सर्वे नंबर की जानकारी अधिकारियों को दी है, शेष नंबरों की कोई जानकारी नहीं दी गई है। ऐसे में यहां जल्द ही एक बड़ी अवैध कालोनी अस्तित्व में आ जाएगी और वहां बाद में लोगों को कई गुना कीमत चुका कर विद्युत कनेक्शन, नल कनेक्शन आदि लेने पड़ेंगे। इसके अलावा अधिकारियों द्वारा भी उक्त लोगों को अशोक बिहार कालोनी की तरह अवैध रूप से मकान बनाने के नोटिस भेजकर उन्हें परेशान किया जाएगा। इनका कहना है - - पटवारी गिरजेश श्रीवास्तव का कहना है कि सेंट चालर्स स्कूल के सामने मनीयर के एक रठौर व गिर्राज ओझा द्वारा सिंगलेक्स और डुपलेक्स बनाकर बेचे जा रहे हैं। इस संबंध में अधिकारियों को रिपोर्ट दी गई है। जल्द ही उसे नोटिस जारी करेंगे। - शिवपुरी एडीएम विवेक रघुवंशी का कहना है कि आपके द्वारा जो जगह बताई जा रही है, वहां पर कालोनी काटे जाने के संबंध में मैं तहसीलदार और एसडीएम से रिपोर्ट लिए लेता हूं। अगर बिना अनुमति के अवैध कालोनी काटी जा रही है तो हम कालोनाइजर पर कार्रवाई जरूर करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button