मध्यप्रदेश
स्टील सेंटर के रिकॉर्ड खंगाले जा रहे, 1 महीने पहले भी की थी कार्रवाई

बुरहानपुर (म.प्र.): बुरहानपुर में मंगलवार शाम को जीएसटी की टीम ने दीप स्टील पर सर्वे की कार्रवाई की है। करीब एक महीने पहले भी इसी संस्थान के 3 प्रतिष्ठानों पर जीएसटी सर्वे किया गया था। खरगौन इंदौर की संयुक्त टीम ने इंदौर इच्छापुर राजमार्ग पर स्थित दीप स्टील सेंटर पर छापा मारा। देर शाम तक यहां सर्वे कार्य चलता रहा। गौरतलब है कि इसके पूर्व भी यहां पर आयकर की सर्वे टीम ने छापामार कार्रवाई की थी।खंगाले जा रहे सारे रिकार्डजीएसटी की टीम द्वारा मौके पर छापा मारकर सारे रिकार्ड खंगाले जा रहे हैं। पिछले महीने ही दीप स्टील के ही प्रतिष्ठानों पर सर्वे की कार्रवाई की गई थी। जीएसटी की कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है।