मुख्य समाचार
अंत्येष्टि में शामिल होकर वापस आ रहे मोटरसाइकिल सवार को अनजान वाहन ने मारी टक्कर , 108 इमरजेंसी एंबुलेंस से पहुंचाया जिला अस्पताल l
अशोक नरवरिया रिपोर्ट पोरसा, जानकारी के अनुसार घटना शनिवार शाम 7:30 बजे की है रामू पिता राजाराम उम्र 28 वर्ष जाति खटीक अपनी मां कलावती और अपने गांव के मित्र आकाश के साथ अंत्येष्टि में शामिल होने के लिए अपने निज ग्राम अमोलक पुरा से पोरसा धनेटा गांव गए हुए थे किताबी वापस आते समय उनके निजी वाहन मोटरसाइकिल को किसी अनजान वाहन ने टक्कर मार दी जिसमें रानी को काफी चोटें आई और उसकी मां और आकाश को हल्की फुल्की चोटे आई, राहगीरों की मदद से सभी घायलों को शीघ्र सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोरसा भर्ती कराया गया, रामू की गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद , 108 इमरजेंसी एंबुलेंस गोरमी थाना के द्वारा जिला अस्पताल मुरैना के लिए रेफर कर दिया गया 108 इमरजेंसी एंबुलेंस के पायलेट मुरारी लाल गोस्वामी ने बिना देरी किए घायल रामू को शीघ्र जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां रामू का उपचार जारी है
