मुख्य समाचार
राहुल गांधी की अनोखी फ्रेंड केजी -2 की बच्ची राहुल गांधी को अपनी गुल्लक देने के लिए भटकती रही , राहुल गांधी ने बुलाकर गोद में लिया l
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा 5वें दिन इंदौर पहुंची। इंदौरियों ने राहुल में नया जोश भर दिया। तैयारी ऐसी कि भारत जोड़ो यात्रियों के लिए यहां सड़क पर कारपेट बिछा दिए गए। राऊ में बने कैंप के बाहर केजी टू में पढ़ने वाली एक बच्ची तन्वी मेडिकल रिप्रजेंटेटिव पिता नरेंद्र बिरला के साथ गुल्लक लिए भटकती दिखी। वो राहुल से मिलने की जिद करके पापा को यहां खींच लाई थी, लेकिन सुरक्षा कारणों से उसे पहले मिलने नहीं दिया गया, तो रुसवा हो गई। बार-बार बोलती रही कि पापा जल्दी घर चलो। हालांकि बात जब राहुल तक पहुंची, तो वे यात्रा के दौरान उस बच्ची से मिले। दूसरा दिल छूने वाला वाकया इंदौर पहुंचने के दौरान राजेंद्र नगर ब्रिज पर दिखा। यहां छतरपुर से आई मीरा जाटव दोनों बेटियों के साथ मिलीं। जाटव की दोनों बेटियां इंदौर में हैं। बड़ी बेटी विजयलक्ष्मी इंजीनियरिंग कॉलेज में लेक्चरर है। छोटी बेटी आकांक्षा एलएलबी की पढ़ाई कर रही है। इनका परिवार राजनीतिक नहीं है। बस, उन्हें इतना याद है कि जब वह 7 साल की थीं, तो छतरपुर में कभी राजीव गांधी आए थे।
