भिंडमध्यप्रदेश
भिंड एक बर्षीय बालक की संदिग्ध हत्या,, घर पर खेलते हुए बालक का शव नहर पर मिला l
भिंड के दबोह थाना क्षेत्र में एक साल के बालक का शव नहर में मिला। ये बालक बीती रोज घर के आंगन में खेलते समय गायब हो गया था। रविवार की सुबह बालक की शव को नहर के पानी में तलाश लिया गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी। दबोह थाना प्रभारी संजीव तिवारी के मुताबिक ग्राम गोरा में रहने वाले सुरेंद्र सिंह पुत्र दौलत सिंह कुशवाह 1 वर्षीय बालक आर्यन घर के आंगन में शनिवार की दोपहर अपनी बहन के साथ खेला था। तभी बालक अचानक गायब हो गए। हर ओर तलाशने पर बालक का कोई अता पता नहीं चला। फरियादी ने इस बात की रिपोर्ट पुलिस थाने में आकर दर्ज कराई। पुलिस ने गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट के आधार पर बालक की तलाशी शुरू की इस पर बालक का शव घर से कुछ दूरी पर स्थित नहर के अंदर मिला। पुलिस नहर के अंदर से शव की तलाशी पूरी कर पीएम कराया और परिजनों को सौंप दिया। बालक का घर के आंगन से अचानक गायब होना और शव पानी में मिलना की घटना कई सवाल खड़े कर दिए। पुलिस इस मामले को हादसा और हत्या दोनों की नजर से देख रही है। हालांकि पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
