मुख्य समाचार
एक – पहल स्वछता वीर मेरा वार्ड मेरा परिवार
स्वछता में ईश्वर वास् करता है इस ध्येय की प्राप्ति के लिए मैंने अपने वार्ड क्र 38 के सफाई कर्मचारियों को सम्मानित करने के लिए “स्वछता वीर” नाम से सम्मान का कार्य प्रारंभ किया है जिसके अंतर्गत वार्ड में सबसे अच्छी सफ़ाई करने वाले सफ़ाई कर्मी को प्रत्येक माह “स्वच्छता वीर” की उपाधि एवं शाल श्रीफ़ल सहित एक छोटी सी राशि से सम्मानित करूँगा ! इस माह मेरे वार्ड का स्वच्छता वीर का पुरुष्कार श्री मंगु जी को दिया गया है ! इन्होंने कार्य को तत्पर्ता से किया जिस कारण से स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के सामने डालने वाले कचरे के ढेर (घूरे) को समाप्त करके गाँधी कॉलोनी के प्रवेश द्वार को स्वच्छ बनाया है ! इस प्रक्रिया में अन्य सभी सफाई कर्मचारीयों ने भी बहुत अच्छा कार्य किया है ! अगले महीने इनमे से कोई और आएगा ! इस प्रक्रिया के लिए फीडबैक के तौर पर फॉर्म दिया जाता है जिसमे वार्ड की सम्बंधित गली के पांच लोगो से कार्य का संतुष्टि नामा प्रमाणित किया जाता है !
