मध्यप्रदेशमुरैना
जनहित और शहर के विकास में कोई बाधा बर्दाश्त नहीं ,,अखिल महेश्वरी राजू भैया अध्यक्ष नगर परिषद जौरा
जौरा- मुरैना, नगर परिषद जौरा में शहर की स्वच्छता और पर्यावरणीय संरक्षा व संतुलन को दृष्टिगत रखते हुए शहर के विकास व जन आकांक्षाओं के अनुरूप स्वच्छता अभियान का आरंभ किया गया था। श्री अखिल माहेश्वरी अध्यक्ष नगर परिषद जौरा ने वर्षा पूर्व से लेकर वर्षा उपरांत निरंतर आज तक जौरा शहर के हर एक वार्ड में नाला, नालियों की सफाई हेतु यह व्यापक और युद्ध स्तर पर अभियान छेड़ रखा है। ताकि नगर व नगर क्षेत्र के वार्डों में किसी भी तरह का कोई प्रदूषण व गंदगी न फैल सके उन्होंने प्रेस को अपने बयान में कहा इस तरह के व्यापक अभियान को जन आकांक्षाओं के अनुरूप अमलीजामा पहनाया जा रहा है ताकि नगर परिषद क्षेत्र वासियों को संक्रामक बीमारियों के साथ-साथ तमाम तरह की अन्य गंभीर परेशानियों से निजात दिलाई जा सके। रूनीपुर रोड एम.एस .रोड, तिराहा पर बाधाओं के कारण गतिरोध उत्पन्न हो गया था। कह सकते हैं कि इस जनहितैषी इस अभियान को कुछ दिनों से ग्रहण सा लग गया था। परिणामस्वरूप इस वजह से नगर परिषद जौरा का सफाई अभियान दस्ता सहमा हुआ सा था। जैसे ही इस मामले की जानकारी अखिल महेश्वरी अध्यक्ष नगर परिषद के संज्ञान में आई तो उन्होंने तुरंत ऋषिकेश त्यागी मुख्य कार्यपालन अधिकारी नगर परिषद जौरा के साथ आपात बैठक की तथा अभी तक की प्रोग्रेस रिपोर्ट तलब सभी औपचारिकताओं को पूर्ण कर जौरा प्रशासन को विश्वास में लेकर लोक लोक कल्याणकारी कार्यक्रम को निरंतर चालू रखने हेतु समुचित कार्यवाही के निर्देश देते हुए साफ शब्दों में कहा कि " जनहित और शहर के विकास में कोई बाधा बर्दाश्त नहीं की जाएगी " उनकी इस विशेष पहल पर समूचे जौरा प्रशासन ने गंभीरता पूर्वक समुचित कार्यवाही करते हुए इस अभियान को सुव्यवस्थित व सुचारू ढंग से संचालन करने हेतु तथा किसी भी तरह की कानून व्यवस्था प्रभावित ना हो सके नगर परिषद के सफाई अभियान के दस्ते को समुचित पुलिस बल मौके पर ही उपलब्ध कराया गया और स्थिति को नियंत्रित करते हुए ऋषिकेश त्यागी मुख्य कार्यपालन अधिकारी नगर परिषद जौरा के नेतृत्व में सफलतापूर्वक पुनः रूनीपुर एम.एस. रोड तिराहा पर से निर्बाध रूप से निर्बाध नाले नालियों के सफाई अभियान का पुनः आरंभ कराया गया श्री माहेश्वरी ने कहा के यह महत्वाकांक्षी जन हितैषी अभियान लक्ष्य पूर्ति तक जारी रहेगा इसमें किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा के नगर परिषद जन- जन के द्वार द्वार तक पहुंच कर लोगों की समस्याओं के निराकरण के लिए संकल्पबद्ध है नगर परिषद के सफाई कर्मचारी तथा प्रत्येक अधिकारी बिना खौफ के बिना पक्षपात के काम करें । हम सब प्रशासन के न्याय संगत व समुचित सहयोग से उन्हें हर संभव पहुंचा रहे हैं और निरंतर मदद करते रहेंगे। और जौरा नगर वासियों को हर तरह की गंभीर समस्याओं से निजात दिलायेंगे यह हमारी नगर सरकार का यह दृढ़ संकल्प है। इसे हम हर हाल में अवश्य पूरा करेंगे। शहर के विकास को नए आयाम ऊँचाई तक पहुंचाने का काम करेंगे। हमारा यह प्रयास रहेगा कि हमारा नगर प्रदेश में स्वच्छता व विकास के पहले पायदान पर पहुंचे इसके लिए हम भरसक प्रयत्न करें।
