मध्यप्रदेश
कोतवाली पुलिस श्योपुर ने 6 ग्राम स्मैक कीमती 30000/- रूपये बरामद की ,,आरोपी जमील पुत्र भौरया हम्माल उम्र 47 साल न्यायालय श्योपुर पेश किया l
श्योपुर ब्यूरो। पुलिस अधीक्षक जिला श्योपुर के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला श्योपुर व एसडीओपी अनुभाग श्योपुर के मार्गदर्शन मे मुख्यमंत्री द्वारा सम्पूर्ण प्रदेश मे चलाये जा रहे नशे के विरूध्द अभियान मे पुलिस थाना कोतवाली द्वारा कार्यवाही करते हुये दिनांक 26.11.2022 को मुखबिर सूचना मिली कि राममंदिर किला के पास मे एक व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ स्मैक बेचने के लिये खडा है । मुखबिर सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना कोतवाली पुलिस द्वारा मुखबिर बताये स्थान पर जाकर देखा तो एक व्यक्ति मुखबिर बताये हुलिया का खड़ि दिखा जो पुलिस को अपनी ओर आता देखकर भागने लगा जिसे पुलिस फोर्स द्वारा घेरकर पकड़ा गया । उक्त व्यक्ति से नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम जमील पुत्र भौरया हम्माल मुसलमान उम्र 47 साल निवासी बडा इमामबाडा श्योपुर का होना बताया। आरोपी जमील की तलासी ली गई तो उसके पास से 06 ग्राम स्मैक कीमती 30000/- रूपये की बरामद की गई। आरोपी के विरूध्द क्रमांक 424/22 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट का कायम किया गया है। आरोपी जमील पुत्र भौरया हम्माल मुसलमान उम्र 47 साल निवासी बडा इमामबाडा श्योपुर को न्यायालय श्योपुर पेश किया। उक्त कार्यवाही में निरी. सतीश कुमार दुबे, उनि वीरेन्द्र परिहार, सउनि संजय यादव, आर 29 दिलीप शर्मा, आर.234 रामलखन रावत, आर. 288 अजरूद्दीन आर 103 मनोज शर्मा, आर. 238 मुनेस रावत, आर. 326 मनीष त्यागी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
