ब्रेकिंग
10 रुपये का विवाद... गांव पहुंची बस तो कंडक्टर की हो गई धुनाई, तो कंडक्टर की हो गई धुनाई, तो कंडक्टर... संपत्ति विवाद में सगे भाई ने नवविवाहित छोटे भाई की दांतो से कांटी ऊंगली कटकर हुई अलग बचाने आऐ दूसरे ... मुरैना हॉप इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी में अचानक हुआ विस्फोट फायरबिग्रेड ने बड़ी मशक्... मुरैना के सबलगढ़ में जमीनी विवाद में चले लाठी-डंडे फायरिंग एक गंभीर घायल गुजरात के खेड़ा जिले में नहाने गए छह भाई-बहन, एक-एक कर के लील गई नदी, गर्मी से राहत की जगह मिली मौत उज्जैन स्लीपर बस पलटी गर्भवती महिला सहित 9 घायल केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत
उत्तरप्रदेश

सपा ने मैनपुरी उचुनाव में निष्पक्ष चुनाव के लिये आयोग से दखल देने की मांग की 

लखनऊ। यहां समाजवादी पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्‍य के मुख्‍य निर्वाचन अधिकारी को एक पत्रक दे कर मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव के सिलसिले में 4 थानाध्यक्षों को जबरन अवकाश पर भेजे जाने का आरोप लगाते हुए निष्‍पक्ष चुनाव के लिए चुनाव आयोग से दखल देने की मांग की है। सपा के एक बयान के अनुसार सपा के राष्ट्रीय सचिव राजेन्द्र चौधरी के नेतृत्व में   प्रतिनिधिमंडल ने समाजवादी पार्टी के समर्थकों-कार्यकर्ताओं को चिह्नित कर उनके वाहनों की चेकिंग के नाम पर उत्पीड़न करने की शिकायत भी की। उन्होंने तुरंत इन पर रोक लगाने की मांग भी की जिससे निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनाव हो पायें।
चौधरी ने अपने शिकायती पत्र में आरोप लगाया कि मैनपुरी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के उप निर्वाचन-2022 में जसवन्तनगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले बैदपुरा के थानाध्यक्ष राजीव यादव चौबिया के थानाध्‍यक्ष जय प्रकाश यादव जसवन्तनगर के थानाध्‍यक्ष सलमान सिद्दीकी व भरथना के थानाध्‍यक्ष को जबरन अवकाश पर भेज दिया गया है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि वाहन जांच के नाम पर समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं समर्थकों को चुनाव प्रचार से रोकने तथा उनको हतोत्साहित करने व उनमें भय पैदा करने की साजिश हो रही है।
आयोग से समाजवादी पार्टी ने मांग की है कि जसवंतनगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के चारों थानाध्यक्षों को जबरन अवकाश पर भेज देने के आदेश को निरस्त करके उनकी छुट्टियां तत्काल प्रभाव से रद्द की जाए। सपा ने यह भी मांग की कि समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं व समर्थकों को चिह्नित करके दो पहिया चार पहिया वाहनों की अनावश्यक और जबरन चेकिंग की कार्यवाही पर रोक लगाई जानी चाहिए।
उल्लेखनीय है कि सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद रिक्त हुए मैनपुरी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में उपचुनाव हो रहा है जहां 5 दिसंबर को मतदान और 8 दिसंबर को मतगणना होनी है। सपा ने यहां मुलायम की पुत्रवधू और सपा प्रमुख अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव को उम्मीदवार बनाया है जबकि भारतीय जनता पार्टी ने रघुराज सिंह शाक्य को उम्मीदवार बनाया है।

Related Articles

Back to top button