मध्यप्रदेशमुरैना
मुरैना शहर में ट्रैफिक व्यवस्था बदहाल
मुरैना शहर में शाम होते ही पुरे शहर की ट्रैफिक व्यवस्था बदहाल हो जाती है शहर में जगह-जगह जाम लग जाता है आय दिन हादसे होते रहते हैं ट्रैफिक की वजह, से लोगों को आपस में लड़ते भी देखा है पहले निकलने के चक्कर में गिर्राज जी मंदिर अंडर ब्रिज का हाल तो ओर बेहाल है कम जगह होने की बजय से रोजाना कोई ना कोई हादसा ब्रिज के अंदर होता है कभी कभी तो ब्रिज के अंदर ही पहले निकलने के चक्कर में मारपीट भी आपस में लोग करते हैं पुलिस व्यवस्था बदहाल है गिर्राज मंदिर अंडर ब्रिज पर नहीं एक भी सिपाही शहर मूलभूत सुविधाओं से वंचित
