ब्रेकिंग
केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा नवविवाहिता के साथ रेप कर हत्या, कमरे में निवस्त्र मिली लाश, जेठ पर आरोप कमरे में निवस्त्र मिली लाश,... पहलगाम हमले के बाद अमरनाथ यात्रा पर खतरा मंडराया, सुप्रीम कोर्ट में पीआईएल दाखिल मध्यप्रदेश में एक मई से होगे ट्रांसफर मुख्यमंत्री ने शिक्षण सत्र खत्म होने के बाद बताया तबादलों का क...
मध्यप्रदेश

रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर युवकों से ठगे थे रुपए, जॉइनिंग लेटर भी दिया था

सतना: सतना में राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) का एक नकली ASI पकड़ा गया है। वर्दी पहनकर रौब झाड़ने वाले इस नकली पुलिस कर्मी ने रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर स्टूडेंट्स से रुपए भी ऐंठे थे। जीआरपी अब इस ठग से पूछताछ कर रही है।हासिल जानकारी के मुताबिक सतना रेलवे स्टेशन के पास होटल महामाया के पास से जीआरपी की वर्दी पहने एक युवक को सिटी कोतवाली पुलिस ने पकड़ कर जीआरपी सतना के सुपुर्द किया। पकड़े गए युवक ने पुलिस की खाकी वर्दी पहन रखी थी और कंधे पर एक स्टार भी लगा रखा था। पूछताछ में उसने पुलिस को अपना नाम अंकित साकेत निवासी ग्राम मेहुती बताया है।पुलिस ने बताया कि खुद को अंकित साकेत बताने वाले इस युवक ने मैहर के नकतरा निवासी 2 देवेंद्र चौधरी और अतुल वर्मा को रेलवे में नौकरी दिलाने का झांसा दिया था। उसने उन्हें कहा था कि वह सतना रेलवे स्टेशन के बंद पड़े एस्केलेटर में उन्हें काम पर रखवा देगा। इसके एवज में उसने युवकों से लगभग 22 हजार रुपए भी वसूले थे। कई महीने से दोनों युवक चक्कर लगा रहे थे लिहाजा कुछ दिनों पहले उन्होंने अंकित से नौकरी नहीं दिला पाने पर अपने रुपए वापस मांगना शुरू कर दिया। रुपए देने से बचने के लिए अंकित उन्हें पश्चिम मध्य रेलवे के लेटर पैड पर एक जॉइनिंग लेटर भी थमा दिया। जॉइनिंग लेटर देख कर उनका माथा ठनका और संदेह हुआ तो उन्होंने शुक्रवार की दोपहर अंकित को यह कहकर होटल महामाया के पास बुलाया कि उन्हें जॉइनिंग के बारे में कुछ समझना है। इसी के साथ उन्होंने सिटी कोतवाली पुलिस को भी सूचना दे दी। जैसे ही एएसआई की वर्दी में अंकित वहां पहुंचा, सिटी कोतवाली पुलिस ने उसे पकड़ लिया। पहले उसे सिटी कोतवाली ले जाया गया और फिर बाद में जीआरपी के सुपुर्द कर दिया गया।जीआरपी में शुरुआती पूछताछ में नकली एएसआई ने पुलिस को बताया कि वह दसवी पास है। उसे वर्दी स्टेशन के पास एक बैग में पड़ी मिली थी। जिसे उसने रौब झाड़ने के लिए पहन लिया। घर में कुछ आर्थिक दिक्कत थी इसलिए उसने दोनों लड़कों को नौकरी का झांसा देकर पैसे ऐंठ लिए। अब जब लड़के नौकरी अथवा पैसा मांगने लगे तो उन्हें जॉइनिंग लेटर दे दिया।

Related Articles

Back to top button