मुरैना
मुरैना बांदिल नर्सिंग होम की बड़ी लापरवाही नवजात को लगाया एक्सपायरी इंजेक्शन
मुरैना में सिटी कोतवाली के पास बाल निकेतन रोड पर स्थित बांदिल नर्सिंग होम की बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां एक नवजात को एक्सपायरी इंजेक्शन लगा दिया गया। नवजात की हालत बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना के बाद परिजनों ने अस्पताल में हंगामा कर दिया। दरअसल, 19 नबम्बर को सीजर से डिलीवरी हुई थी। वहीं 22 तारीख को इंजेक्शन लगाया था। वहीं दवाइयां खंगालने पर एक्सपायरी इंजेक्शन मिला
