मध्यप्रदेश
पहले देहात तक सीमित था अब टीआई बदलते ही कोतवाली क्षेत्र में शुरू किए सट्टे के काउंटर। अब बन गया पूरे शहर का सट्टा किंग। पूरे जिले में फैलाई अपनी सल्तनत, पुलिस के मुखबिर भी फैल
शिवपुरी। शहर में कोतवाली थाना प्रभारी बदलते ही एक बार फिर से सट्टे का कारोबार शुरू हो चुका है।सूत्रों की माने तो पूर्व में रहा सट्टा किंग श्री अब नाई के नाम को आगे कर बैकफुट से बैटिंग कर रहा है और पुलिस प्रशासन को मैनेज कर रहा है। शहर के सबसे व्यस्तम कोर्ट रोड़ पर जूते की दुकान में भी इन दिनों सट्टे का फड़ चल रहा जहाँ से आये दिन मजिस्ट्रेट से लेकर शहर के सभी प्रशासनिक अधिकारी निकलते है।सूत्रों की माने तो चांदी के चंद सिक्कों की खनक के आगे सब बेबस नजर आ रहे हैं। कमलागंज की पुलिया के पास भी इन दिनों एक बार फिर पर्ची कटना शुरू हो गयी है यह क्षेत्र भी कोतवाली थाना क्षेत्र में आता है वही सूत्रों का कहना है कि टीआई को बदनाम करने के चलते ये काम फिर से शुरू करवाया गया है। ऐसा खैर मुमकिन नही की पुलिस के मुखबिर तंत्र को इसकी खबर न हो या जान बूझकर अधीनस्थ पुलिस कर्मी इस काम को अनदेखा कर रहे हों। फतेहपुर सहित कृष्णपुरम में भी सट्टे के रटट्टे की गूंज। ऐसा नही है कि एक या दो जगह ही इस सट्टे के किंग ने अपने काउंटर शुरू किए हो, हम्माल मोहल्ले से लेकर विजयपुरम, कमलागंज, फतेहपुर, कोर्ट रॉड,मनियर सभी जगह अपने लोगों को पर्ची काटने के लिए बिठा रखा है। पुलिस भी इनके मुखिया तक न पहुँचकर अदनो को पकड़ अपनी पीठ थपथपा रही।आखिर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जीरो टॉलरेंस नीति को तिलाजंलि भी तो जिले के अधिकारी ही देंगे।
