मुख्य समाचार
भोपाल में टला बड़ा हादसा CNG पंप पर लगी ओटो रिक्शा में आग धक्का देकर अलग किया
राजधानी भोपाल में गुरुवार सुबह बड़ा हादसा टल गया। करोंद इलाके के आरिफ नगर स्थित CNG पंप पर गैस भरवाने पहुंचे ऑटो में अचानक आग लग गई और हड़कंप की स्थिति बन गई। पंप के कर्मचारियों और ऑटो ड्राइवर से जब आग नहीं बुझी तो ऑटो को धक्का देकर दूर किया। फिर फायर ब्रिगेड ने काबू पाया। यदि पंप पर ही ऑटो से आग की लपटें उठती तो बड़ा हादसा हो सकता था। आरिफ नगर में सीएनजी पंप है। उसके ठीक सामने प्राइवेट हॉस्पिटल और पास में नगर निगम का कचरा प्लांट है। गुरुवार सुबह यहां पर एक ऑटो को गैस भरने के लिए लाया गया था। ऑटो में गैस भरी ही जा रही थी कि शार्ट सर्किट हो गया और गैस लीकेज होने लगी। इससे ऑटो ने आग पकड़ ली। चंद सेकंड में ही ऑटो धुं-धुं कर जलने लगा।
