मध्यप्रदेश
इंदौर में हाईप्रोफाइल घर का क्लेश पहुंचा तलाक पर विवाहिता को करते हैं नानबेज खाने को मजबूर दहेज़ के लिए भी करते हैं प्रताणित
इंदौर में रहने वाली एक महिला ने जयपुर के बिजनेसमैन पति के खिलाफ दहेज प्रताड़ना और घरेलू हिंसा का केस दर्ज कराया है 32 साल की महिला ने प्रताड़ना की लंबी कहानी सामने आई। ससुरालवालों ने महिला के कैरेक्टर को लेकर कई आरोप लगाए। यहां तक कि पीड़िता के खिलाफ धोखाधड़ी का केस भी दर्ज कराया गया। महिला ने बताया कि एक साल के अंदर ही उन्हें अपना ससुराल छोड़कर मायके आना पड़ा। इसके बाद से वह अपने भाई के साथ ही रह रही है। महिला इंदौर में एबी रोड पर स्थित छोटी खजराना इलाके में रहती है। महिला की महिला ने सुनाई आपबीती मेरी शादी मार्च 2016 में जयपुर के अंकित फतेहपुरिया से हुई थी। अंकित के पास जयपुर में एअर कंडीशन कंपनी की डीलरशिप है। वहीं ऊर्जा ग्लोबल के नाम से वो खुद का काम भी करते हैं। शादी के एक साल के अंदर ही ससुराल के लोगों को मेरी हर एक बात से दिक्कत होने लगी थी। मैं नॉनवेज नहीं खाती। मेरे पति मुझ पर हमेशा नॉनवेज खाने का दबाव बनाते थे। कई बार तो घर पर मुझे खाने की टेबल से इसलिए उठा देते थे, क्योंकि मैं नॉनवेज नहीं खाती। शादी के बाद हम एक-दो बार होटल में खाना खाने गए। तब अंकित नॉनवेज ऑर्डर कर देता। मैं अपनी पसंद का खाना मंगवाने के लिए कहती तो कहता- यही खाना होगा और बिना खाना खिलाए वापस ले आता। रिश्तदारों से मिलने के साथ मोबाइल पर बात करने को लेकर भी परमिशन लेना पड़ती थी। 51 लाख रुपए कैश दिए थे हमारी शादी रिश्तेदारों के माध्यम से पारिवारिक रीति-रिवाज से हुई थी। मेरे ससुराल वालों की डिमांड पर शादी का पूरा कार्यक्रम पानी घर जयपुर में हुआ। इस दौरान करीब एक करोड़ से अधिक का खर्च आया। इसमें 51 लाख रुपए के लगभग कैश दिया गया था। मुझे भी लाखों रुपए की ज्वेलरी मिली थी। मेरी बुआ भी जयपुर में रहती है। जब भी मैं उनसे मिलने जाती तो चाची सास और अंकित को आपत्ति होती। मोबाइल पर बात करने के लिए भी परमिशन लेनी पड़ती थी और इसे लेकर हमेशा विवाद की स्थिति बन जाती थी। वॉशिंग मशीन में कपड़े नहीं धोने देते मेरे भाई का इंदौर में बिजनेस है। उनके पास कुर्सी कंपनी की डीलरशिप है। मेरे भाई के यहां नौकर से लेकर हर तरह की सुख-सुविधा है। जब मैं शादी कर अंकित के घर जयपुर पहुंची तो वहां मुझे वाशिंग मशीन में कपड़े तक धोने से रोक दिया गया। घर के नौकरों को मेरा कोई भी काम करने से मना कर दिया गया था। मुझे मेरे सारे काम खुद ही करना पड़ते थे। चाची सास ने लगाए गंभीर आरोप महिला ने बताया कि उनकी चाची सास ने उनके कैरेक्टर पर कई गंभीर आरोप लगा दिए थे। चाची सास ने चाचा ससुर को इंप्रेस करने और उन पर डोरे डालने का आरोप तक लगा डाला था। इसे लेकर पति अंकित से भी काफी विवाद हुआ। इंदौर में परिवार के लोगों को भी यह बात बताई, लेकिन किसी तरह का हल नहीं निकला। इसके बाद पारिवारिक मर्जी से संबंध विच्छेद करने के लिए समझौता किया। जिसमें रुपए और स्त्रीधन नहीं देते हुए ससुराल पक्ष के लोगों ने उल्टा धोखाधड़ी का केस दर्ज करा दिया। जयपुर में जनवरी माह में अंकित ने धोखाधड़ी का केस लगा दिया। फिलहाल मामला कोर्ट में चल रहा है। इस मामले में पहले से महिला थाने में शिकायत की थी। जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज किया। हाई प्रोफाइल घर की बहू की प्रताड़ना
